सरगुजा

राह चलती युवती से मोबाइल लूट, 2 आरोपी गिरफ्तार
06-Jan-2025 9:28 PM
राह चलती युवती से मोबाइल लूट, 2 आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 6 जनवरी। बाईक सवारों द्वारा राह चलती युवती से मोबाइल लूट के  2  आरोपियों को कोतवाली पुलिस टीम ने चंद घंटे में गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक़ सोनामती सिंह गंगापुर थाना गांधीनगर 5 जनवरी की सुबह वह काम करने जाने के लिए जेल रोड गुरुद्वारा के पास पैदल मोबाईल से बात करते हुए जा रही थी, उसी समय पीछे से दो व्यक्ति बाईक से आये और उसका मोबाईल को झपटकर भाग गये।

रिपोर्ट पर पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर प्रकरण में झपटीमार कर मोबाईल लूटने वाले आरोपियों की तलाश की जा रही थी।  संदेही संदीप यादव कण्डोरा जशपुर, ऋतिक कुमार पैंकरा बरटोली जशपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।

आरोपियों ने  झपटी मारकर मोबाईल लूटना स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल एवं झपटीमारे गये विवो कम्पनी का मोबाइल जब्त किया गया है। आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।


अन्य पोस्ट