सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिश्रामपुर, 5 जनवरी। छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन ने बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर के हत्यारों को फांसी देने की मांग करते हुए आनन्द रिहंदम में शोकसभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में दिवंगत मुकेश चंद्राकर के छायाचित्र के सामने कैंडल जलाकर दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि इस घटना से समूचा पत्रकार जगत व्यथित है। हम सभी की संवेदनाएं पत्रकार साथी और उसके परिवार वालों के साथ है।
यूनियन के जिलाध्यक्ष अशोक गुप्ता ने कहा कि हम पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या में शामिल आरोपियों को फांसी देने की मांग करते है। अन्य पत्रकारों ने भी उक्त घटना की निंदा करते हुए आरोपितों को फांसी देने की मांग की।
श्रद्धांजलि देने वालों में यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन, जिलाध्यक्ष अशोक गुप्ता समेत सुशील सिंह, गगनदीप बग्गा, वेदप्रकाश मिश्रा, विनय पांडेय, रामलाल सोनी, विशाल स्वाई, विक्की सिंह, इफ्तखार खान, अनूप जायसवाल रामचंद्र जायसवाल राहुल जायसवाल राजकुमार मिथिलेश जायसवाल, राजेन्द्र पासवान, अखिलेश जायसवाल, प्रफुल्ल यादव, वीरेंद्र सिंह, राजू यादव प्रमुख रूप से शामिल रहे।