सरगुजा

बाइकें भिड़ीं, महिला समेत 3 जख्मी
05-Jan-2025 9:04 PM
बाइकें भिड़ीं, महिला समेत 3 जख्मी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 5 जनवरी। लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बंधा चारपारा अटल चौक के समीप रविवार की सुबह अवैध रूप से कोयला परिवहन कर रहे तेज रफ्तार बाइक ने विपरीत दिशा से आ रही बाइक को जोरदार ठोकर मार दी। हादसे में 3 लोग घायल हो गए।

मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह करीब 7.30 बजे बाइक सवार शंकर सिंह नवापारा खुर्द अपनी सास प्यासो बाई को कटिंदा से लेकर अपने गृह ग्राम जा रहा था। जैसे ही वह बंधा चार पारा अटल चौक के समीप पहुंचा, तभी विपरीत दिशा आ रहे अवैध कोयला लोड बाइक सवार दिनेश सिंह केवरी थाना लखनपुर निवासी ने जोरदार ठोकर मार दी।

हादसे में बाइक सवार तीनों लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर एंबुलेंस 108 के ईएमटी उमर अली चालक बैतुल्लाह खान मौके पर पहुंचे और घायलों को लखनपुर अस्पताल लेकर आये, जहां सभी का प्राथमिक उपचार किया गया।

प्यासो बाई कटिंदा निवासी के सर में चोट होने तथा शंकर सिंह के हाथ फैक्चर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया है, वहीं दूसरा बाइक सवार युवक दिनेश सिंह का उपचार जारी है। घटना की सूचना लखनपुर पुलिस को दी गई है।


अन्य पोस्ट