सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 5 जनवरी। कुंवारा बताकर और शादी का झांसा देकर युवती से रेप व रुपए ऐंठने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक़ प्रार्थिया 4 जनवरी को चौकी रघुनाथपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि अक्टूबर 23 में सरगवां गांधीनगर निवासी रामजीत नागपाल कहीं से प्रार्थिया का मोबाइल नंबर प्राप्त कर उसको फ़ोन कर अपने आप को कुंवारा बताते हुए बातचीत करने लगा, एवं विवाह का प्रस्ताव रखा। 26 दिसंबर 2023 को रामजीत प्रार्थिया के गाँव आकर उससे मिला और पीडि़ता को लमगाँव स्थित अपने रिश्तेदार के बंद पड़े घर में ले गया और पीडि़ता से प्यार करने की बात बोलते हुए शादी करने का झांसा देकर रेप किया, उसके बाद आरोपी रामजीत ने पीडि़ता से कई बार रेप किया।
18 अगस्त 24 को अंतिम बार रामजीत ने पीडि़ता से रेप किया। शादी करने की बात बोलने पर टाल मटोल कर घर बनाने के बाद शादी करने की बात बोला एवं इस दौरान आरोपी ने पीडि़ता से घर बनाने के लिए मदद करने के नाम पर अलग अलग किश्तों में 50000/- रुपये ले लिया है, उसके बाद भी आरोपी रामजीत पीडि़ता से शादी करने से इंकार किया, तब पीडि़ता को जानकारी मिली कि आरोपी रामजीत पूर्व से शादीशुदा है।
मामले में प्रार्थिया की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। पुलिस टीम ने आरोपी रामजीत नागपाल को उसके घर से पकडक़र पूछताछ की। आरोपी ने अपराध करना स्वीकार किया।