सरगुजा

प्रतापपुर में मंत्री रामविचार नेताम का दुर्घटना के बाद पहला आगमन
05-Jan-2025 8:58 PM
प्रतापपुर में मंत्री रामविचार नेताम का दुर्घटना के बाद पहला आगमन

कार्यकर्ताओं को दी नववर्ष की शुभकामनाएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

प्रतापपुर, 5 जनवरी। कृषि मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता राम विचार नेताम का रविवार को प्रतापपुर में पहला आगमन हुआ, जो कि कुछ महीने पहले बेमेतरा में हुए सडक़ दुर्घटना के बाद उनका पहला सार्वजनिक कार्यक्रम था। यह आगमन न केवल उनके स्वास्थ्य में सुधार का प्रतीक बना, बल्कि भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों के लिए एक उत्सव का अवसर बन गया।

श्री नेताम के स्वस्थ होने की खबर ने भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ा दी और कार्यक्रम में भारी उत्साह देखा गया। इस अवसर पर नेताम जी ने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी और उनके समर्पण, मेहनत तथा समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया। श्री नेताम ने इस अवसर पर कहा मैं पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करता हूँ, जिन्होंने इस कठिन समय में मेरा साथ दिया। आपके समर्थन और शुभकामनाओं से ही मेरा हौसला बढ़ा और मेरी सेहत में सुधार हुआ।

 नेताम जी ने बताया कि बेमेतरा में हुए सडक़ दुर्घटना के बाद उनका इलाज जारी था, लेकिन इस कठिन दौर में कार्यकर्ताओं और समर्थकों का प्यार और समर्थन उन्हें निरंतर ऊर्जा देता रहा। यह समर्थन उनके स्वास्थ्य में सुधार की मुख्य वजह बना।

उन्होंने आगे कहा हमारी पार्टी का उद्देश्य केवल सत्ता हासिल करना नहीं है, बल्कि समाज के हर वर्ग की भलाई और विकास के लिए काम करना है। यह तभी संभव है जब हम सब एकजुट होकर काम करें। पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता का योगदान हमारे लिए महत्वपूर्ण है। हम सभी मिलकर पार्टी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे और समाज के उत्थान में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे।

इस दौरान प्रमुख रूप से शिवशंकर जयसवाल, नवीन (सोनू) जयसवाल, विनोद जायसवाल, बासुदेव मांझी, थउला राम, देवा पैकरा, रत्नेश यादव, सिंघाचन सिंह, विक्रम नामदेव, खोरमा के सरपंच जालिम साय, पहिया के रुद्र प्रसाद, बुढ़ाडांड़ के चंद्रशेखर सिंह, सेमरा के निर्मल सांडिल्य, एसडीएम ललिता भगत, तहसीलदार शालीग्राम गुप्ता, नायब तहसीलदार मुकेश दास, राजस्व निरीक्षक मनोज आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट