सरगुजा

पत्रकार मुकेश चंद्राकर के हत्यारों को फांसी देने की मांग
04-Jan-2025 9:10 PM
पत्रकार मुकेश चंद्राकर के हत्यारों को फांसी देने की मांग

सरगुजा प्रेस क्लब ने निकाली आक्रोश रैली, सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 4 जनवरी। छत्तीसगढ़ के बीजापुर के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या से सरगुजा के पत्रकार भी व्यथित और उद्देलित हैं। प्रेस क्लब ने कहा कि हमारी संवेदनाएं साथी पत्रकार मुकेश और उसके परिवार वालों के साथ है। मामले में सरगुजा प्रेस क्लब सहित सरगुजा के सभी पत्रकारों ने कड़ी कार्रवाई की मांग की।

घटना से आक्रोशित सरगुजा प्रेस क्लब ने नगर के गांधी चौक से लेकर कलेक्ट्रेट तक आक्रोश रैली निकाली। रैली के दौरान जमकर नारेबाजी करते हुए पत्रकारों ने अपना आक्रोश व्यक्त किया।

कलेक्टर के माध्यम से राज्यपाल को सौंपे ज्ञापन में सरगुजा प्रेस क्लब ने कहा कि बीजापुर सहित बस्तर संभाग में सुरेश चंद्राकर की जितनी भी संपत्तियां है, उसे जब्त कर सरकारी संपत्ति घोषित की जाए। हत्याकांड में संलिप्त सुरेश चंद्राकर, रितेश चंद्राकर और अन्य लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर फांसी की सजा हो। सुरेश चंद्राकर की सुरक्षा में लगाए जवानों को हटाया जाए। सुरेश चंद्राकर को जारी सभी टेंडर रद्द किया जाए, सभी बैंक खाते, पासपोर्ट सील किए जाए।

घटनास्थल चट्टान पारा में बने अवैध बाड़ा को तत्काल ध्वस्त किया जाए व गंगानूर रोड पर स्थित प्लांट सील किया जाए तथा गाडिय़ों को राजसात किया जाए। युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर को शहीद का दर्जा दिया जाए। सरगुजा प्रेस क्लब ने यह अभी कहा कि उक्त मांगें नहीं माने जाने पर अनिश्चिकालीन चक्काजाम किया जाएगा।

आक्रोश रैली के दौरान सरगुजा प्रेस क्लब अध्यक्ष दीपक सराठे,  महासचिव रोमी सिद्दीकी, शेखर गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार अनंगपाल दीक्षित, असीम सेन गुप्ता, अभिषेक सोनी, प्रणय राजा सिंह राणा, प्रेस क्लब उपाध्यक्ष रामप्रवेश विश्वकर्मा, दिलीप जायसवाल, संतोष कश्यप, अभिनव साहू, रामकुमार यादव,  सुमित सिंह, संजू रजक, सुशील बखला, आकाश प्रधान, रानू राज, दिनेश गुप्ता, श्रवण महंत, दीपक गुप्ता, साहनी, मनीषा सिन्हा, माही सिंह राजपूत, प्रशांत, सहित अन्य पत्रकारगण मौजूद थे। सभी ने इस मामले को लेकर अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की।


अन्य पोस्ट