सरगुजा

हाथी का उत्पात, भैंस-भैंसा को पटककर मारा, ग्रामीणों में आक्रोश
04-Jan-2025 9:09 PM
हाथी का उत्पात, भैंस-भैंसा को पटककर मारा, ग्रामीणों में आक्रोश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 

प्रतापपुर, 4 जनवरी। वन परिक्षेत्र प्रतापपुर अंतर्गत सोनगरा, बोझा, चंद्रपुर, कोथारी और खडग़वां में उत्पात के बाद छठे दिन शुक्रवार की रात को दंतैल हाथी ने केदलीपारा बगड़ा क्षेत्र में एक भैंस और एक भैंसा को पटककर मार डाला, जबकि एक अन्य मवेशी घायल हो गया। घटना रात के समय उस वक्त घटी, जब ग्रामीण बगड़ा में सो रहे थे। इस हमले ने ग्रामीणों के बीच दहशत और असुरक्षा का माहौल पैदा कर दिया है।

घटना के बाद, वन विभाग के अधिकारी अमरनाथ रवि सुबह 11 बजे घटनास्थल पर पहुंचे और औपचारिक कार्रवाई की, लेकिन उनके द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है। ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग हाथी के मार्गदर्शन के लिए पूरी तरह से लापरवाह है। वन विभाग के हाथी मित्र दल को वाहन जरूर दिया गया है, लेकिन वे सही तरीके से हाथी के लोकेशन का पता भी नहीं लगा पा रहे हैं। इसके बजाय, वे फोन पर ग्रामीणों से पूछते हैं कि हाथी कहां है। इस लापरवाही से बगड़ा के लोग अत्यधिक परेशान हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि हाथी के हमलों से न सिर्फ उनका जीवन संकट में है, बल्कि उनके मवेशी और संपत्ति भी खतरे में हैं।

 कई ग्रामीण रात के समय सोने से डर रहे हैं, और वे सरकार से तत्काल राहत की मांग कर रहे हैं।

मृतक मवेशी के मालिक श्यामलाल कंवर ने बताया कि घटना के समय न तो हाथी गश्ती वाहन मौके पर था और न ही हाथी मित्र दल। इसके अलावा, वन विभाग द्वारा ग्रामीणों को टॉर्च तक उपलब्ध नहीं कराए जा रहे, जिससे रात के समय खतरे की पहचान करना भी मुश्किल हो रहा है।

शनिवार शाम को समाचार लिखे जाने तक दंतैल हाथी और उसके साथी भरदा क्षेत्र में घूम रहे हैं, और ग्रामीणों में भय का माहौल कायम है।


अन्य पोस्ट