सरगुजा

सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते 4 आरोपी गिरफ्तार
04-Jan-2025 9:08 PM
सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते 4 आरोपी गिरफ्तार

अम्बिकापुर, 4 जनवरी। सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन कर आमनागरिकों में छोभ उत्पन्न करने वाले आरोपियों के विरुद्ध पुलिस टीम द्वारा लगातार सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। अभियान के तहत थाना मणीपुर एवं थाना गांधीनगर द्वारा 4 प्रकरण दर्ज किया गया।

थाना मणीपुर पुलिस टीम द्वारा लाईवलीहुड कॉलेज के पीछे बाबू पारा आम जगह में शराब का सेवन कर रहे आरोपी राकेश यादव बाबूपारा थाना मणीपुर, शुभम यादव बाबूपारा नाका मणीपुर, अंशुमान सिंह बंगाली चौक अम्बिकापुर एवं थाना गांधीनगर के प्रकरण में नमनाकला हाउसिंह बोर्ड कॉलोनी रोड पर आम जगह पर शराब का सेवन करने के मामले में आरोपी मनोज विश्वकर्मा नमनाकला गांधीनगर के विरुद्ध धारा 36(च) आबकारी एक्ट के तहत कुल 4 प्रकरण दर्ज कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की गई है।


अन्य पोस्ट