सरगुजा

सरगुजा सांसद ने शहर के विभिन्न हिस्सों का किया निरीक्षण, शहरी पेयजल समस्या से निपटने की तैयारी
04-Jan-2025 9:06 PM
सरगुजा सांसद ने शहर के विभिन्न हिस्सों का किया निरीक्षण, शहरी पेयजल समस्या से निपटने की तैयारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता-

अम्बिकापुर, 4 जनवरी। सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज ने अम्बिकापुर नगर निगम क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कतकालो वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, बांकी डेम और तकिया वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर श्री विलास भोसकर एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि आलोक दुबे सहित अधिकारी भी मौजूद रहे।

सांसद ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगामी गर्मियों के दिनों में शहर में पेयजल की समस्या न आने पाए, इसके लिए पूरी तैयारी सुनिश्चित करें। पिछले कुछ वर्षों में अम्बिकापुर नगर निगम क्षेत्र में गर्मियों के मौसम में पेयजल संकट की स्थिति उत्पन्न होती है, जिसको देखते हुए पहले से ही आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने को कहा।कलेक्टर विलास भोसकर ने शहरी पेयजल आपूर्ति के लिए बांकी डेम पर निर्भरता कम करने के लिए श्याम घुनघुटा परियोजना अंतर्गत कतकालो वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता बढ़ाने के लिए डीपीआर तैयार करने की बात कही जिससे पेयजल की आपूर्ति में सुधार होगा और भविष्य में किसी भी प्रकार की जल संकट से बचा जा सकेगा।

 इस निरीक्षण के दौरान सांसद  चिंतामणि महाराज और कलेक्टर श्री भोसकर ने जल आपूर्ति की मौजूदा स्थिति का जायजा लेते हुए अधिकारियों को शीघ्र समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।

प्रधानमंत्री आवास का निरीक्षण

सांसद चिंतामणि और कलेक्टर श्री भोसकर ने अम्बिकापुर नगर निगम के सुभाष नगर में बन रहे प्रधानमंत्री आवास योजना के कॉलोनी का निरीक्षण कर निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। गौरतलब है कि स्लम एरिया में रहने वाले नागरिकों के लिए किफायती दर पर पक्का मकान मिले सके। इसके लिए 22 करोड़ 40 लाख की लागत से 17 ब्लॉक की कॉलोनी बनाई जा रही है, जिसमें प्रत्येक ब्लॉक में 29 आवास बनाए जाएंगे। जिसमें पार्किंग,बच्चों के लिए प्ले ग्राउंड और आंगनबाड़ी की व्यवस्था की जाएगी।इस योजनांतर्गत स्लम एरिया में रहने वाले नागरिकों को किफायती दरों में पक्का मकान उपलब्ध कराए जाएंगे। यह परियोजना न केवल स्लम एरिया में रहने वाले नागरिकों को सस्ती दर पर आवास प्रदान करेगी, बल्कि उनके जीवन स्तर में भी सुधार लाएगी।

सांसद ने एनएच सडक़ों का किया निरीक्षण

सांसद ने शहरी यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के एनएच अधिकारियों के साथ शहरी एनएच सडक़ों का निरीक्षण किया। गौरतलब है कि पूर्व में सांसद ने एनएच सडक़ों पर जलभराव की स्थिति को दूर करने के लिए प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया था जिसका लेआउट प्लान तैयार कर लिया गया।

एनएच अधिकारियों ने बताया कि रेलवे स्टेशन से अम्बेडकर चौक और भारत माता चौक से दरिमा मोड़ तक सडक़ निर्माण एवं मरम्मत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि केंद्र शासन से मंजूरी मिलते ही सडक़ निर्माण कार्य में तेजी आएगी।

जिला चिकित्सालय का निरीक्षण

इसके साथ ही सांसद ने जिला चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पोस्टमार्टम कक्ष के बाहर शेड निर्माण के निर्देश दिए। उन्होंने सभी वार्डों में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और हमर लैब में भी मेडिकल सुविधाओं का निरीक्षण किया।


अन्य पोस्ट