सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 3 जनवरी। अनुविभागीय अधिकारी अम्बिकापुर के द्वारा 3 दिन के अंदर शहर में मौजूद राष्ट्रीय राजमार्ग की सडक़ों के मरम्मत के आश्वासन पर जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा ने महामाया चौक पर चक्काजाम आंदोलन स्थगित किया है।
प्रशासन की ओर से अनुविभागीय अधिकारी अम्बिकापुर एवं नगर निरीक्षक कोतवाली ने जिला कांग्रेस नेतृत्व को महामाया चौक के गड्ढों की मरम्मत के शुरुआत के फोटो दिखलाते हुए यह जानकारी दी कि शहर के अंदर की राष्ट्रीय राजमार्ग के सडक़ों की रिपेयरिंग को प्रारंभ कर दिया गया है। अत: जनहित में चक्काजाम टालना उचित होगा।
प्रशासन ने यह आश्वस्त किया है कि 3 दिन के अंदर सभी सडक़ों को रिपेयर किया जाएगा। प्रशासन के इस अनुरोध को स्वीकार करते हुए कांग्रेस ने जनहित में चक्काजाम टाल दिया है। प्रशासन से हुई चर्चा में कांग्रेस की ओर से यह संदेश दिया गया है कि 3 दिनों के अंदर कार्य पूरा नहीं होने पर कांग्रेस आंदोलन के लिए स्वतंत्र रहेगी।