सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 3 जनवरी। लड़ाई-झगड़ा में बीच बचाव करने से नाराज आरोपी ने आवेश में आकर अपनी माँ के सीना-पीठ में गंभीर चोट कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक़ प्रार्थी विजय कुमार चौहान निवासी बनेया टोंगरीपारा ने थाना सीतापुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 2 जनवरी की देर रात्रि पड़ोसी चंवर साय उफऱ् लूथरू बरगाह अपनी पत्नी के साथ लड़ाई-झगड़ा कर रह था, तब चंवर साय की माँ रिद्धि बाई बीच-बचाव करने लगी। तब चंवर साय अपनी माँ को आवेश में आकर सीना और पीठ में लात से मारने लगा। जिस पर रिद्धि बाई मौक़े से भागकर प्रार्थी के घर आकर घटना की बात बताई है। रिद्धि बाई सीना और पीठ में चोट लगने से ठीक से सांस नहीं ले पा रही थी, तब आस पास के लोग मिलकर सीतापुर अस्पताल ले गये, जहा डॉक्टर द्वारा रिद्धि बाई की मौत हो जाना बताया।
पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले के गवाहों का कथन लेख किया गया। मामले के आरोपी चंवर साय को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। आरोपी द्वारा अपना नाम चंवर साय उफऱ् लूथरू बरगाह बनेया टांगरीपारा थाना सीतापुर का होना बताया। आरोपी ने हत्या करना स्वीकार किया। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।