सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 2 जनवरी। रेप एवं जमीन दिलाने -नौकरी के नाम पर 25 लाख की ठगी के मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपी को बिलासपुर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से प्रार्थिया के नाम का एक स्कूटी बरामद किया गया है।
पुलिस के मुताबिक़ युवती ने थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी जानपहचान खैरबार रोड घुटरापारा निवासी अमित सोनी से हुई थी। युवती जमीन खरीदना चाहती थी। इस दौरान आरोपी अमित सोनी उसको जमीन दिलाने के नाम पर साथ में घुमाता था। जमीन दिखाने के बाद अमित प्रार्थिया को खाना खिलाने लॉज ले गया और प्रार्थिया को खाना खिलाने के नाम पर रूम में ले जाकर रेप किया। जब प्रार्थिया मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने थाना जाने लगी तो आरोपी अमित सोनी प्रार्थिया को पत्नी बनाकर साथ में रखने की बात बोलकर झांसे में लेकर थाना जाने से रोक लिया।
प्रार्थिया को बाद में पता चला कि आरोपी अमित पहले से विवाहित है। आरोपी तब से लगातार प्रार्थिया को अलग रखने का झांसा देकर लगातार रेप किया और जरही भटगांव में जमीन दिलाने के नाम पर प्रार्थिया के स्वामित्व की जमीन को बेचकर पैसा भी स्वयं रख लिया, साथ ही प्रार्थिया के मकान का दस्तावेज एवं ऋण पुस्तिका भी रख लिया है, साथ ही अमित सोनी प्रार्थिया से 2 मोबाइल एवं एक टीवी भी फाइनेंस करा कर लिया है।
जमीन दिलाने के नाम पर अमित सोनी प्रार्थिया के सास-ससुर से लोन कराकर सारा पैसा रख लिया है और प्रार्थिया की नौकरी लगाने के नाम पर 5 लाख रुपये भी लिया है। इस प्रकार आरोपी अमित सोनी द्वारा प्रार्थिया से 25 लाख रुपये की ठगी की गई है और आज दिनांक तक न ही जमीन दिलवाया हैं और न ही पैसा दिया है। जमीन दिलावाने की बात बोलने पर जमीन विक्रय कर जान से मारने की धमकी भी देता है। मामले में प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।
पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपी की तलाश की जा रही थी। आरोपी घटना के पश्चात से लगातार घर से फरार चल रहा था। आरोपी के सम्बन्ध में मुखबिर तैनात किये गये थे।
इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी बिलासपुर में लुक छिप का रह रहा है। पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर आरोपी की घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ की गई।
आरोपी अमित सोनी खैरबार रोड़ घुटरापारा थाना अम्बिकापुर ने जुर्म करना स्वीकार किया , 2 मोबाइल एवं एक टीवी को तोडक़र फेंक देना बताया एवं प्रार्थिया से लिए पैसों को खाने पीने में खर्च हो जाना बताया।
आरोपी से प्रार्थिया के नाम का स्कूटी बरामद किया। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।