सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 2 जनवरी। सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अंग्रेजी शराब भट्टी रोड स्थित देव तालाब में गुरुवार की सुबह मोटरसाइकिल सहित तालाब में तैरता हुई 40 वर्षीय व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना उपरांत लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से तालाब से लाश और सोल्ड डीलक्स मोटर सायकल को बाहर निकलवाया गया।
शव का शिनाख्त शोयब खान उम्र 40 वर्ष अंबिकापुर पर्राडांड निवासी के रूप में हुई। वहीं तालाब मेड़ पर अंग्रेजी शराब का पव्वा और मृतक के जूते मिले। लखनपुर पुलिस लाश को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
बताया जा रहा है कि मृतक शोएब खान लखनपुर नगर के एक शादी समारोह में शामिल होने आया हुआ था। बुधवार की रात लगभग 9.30 बजे वह शादी के पार्टी कार्यक्रम से मोटरसाइकिल लेकर किसी कार्य से निकला हुआ था, इसके बाद वह पार्टी में नहीं लौटा। रिश्तेदारों के द्वारा खोजबीन की जा रही थी। परंतु कुछ पता नहीं चला।
आज सुबह लगभग 7 बजे लखनपुर अंग्रेजी शराब भट्टी रोड स्थित देवतालाब में मोटरसाइकिल सहित शोयब खान का शव मिला। आशंका जताई जा रही है कि मोटरसाइकिल सवार ऑनियंत्रित होकर तालाब में जा घुसा और पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई है। फिलहाल लखनपुर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।