सरगुजा

स्टेडियम ग्राउंड अम्बिकापुर में पतंग महोत्सव 14 को
02-Jan-2025 10:32 PM
स्टेडियम ग्राउंड अम्बिकापुर में पतंग महोत्सव 14 को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 2 जनवरी। गुरुवार को सरगुजा सेवा समिति की प्रथम बैठक सरगुजा पतंग महोत्सव 14 जनवरी के विशेष उत्सव को मनाने हेतु आहुत की गई,जिसमें स्थानीय स्टेडियम ग्राउंड अम्बिकापुर में 14 जनवरी को सुबह 11 से शाम 4 बजे तक पतंग महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।

सरगुजा सेवा समिति के महासचिव संजय अग्रवाल ने बताया की इस वर्ष विशेष रूप से फैंसी पतंग, पतंग काटो प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमे प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान का चयन किया जाएगा प्रतिभागियों के लिए एंट्री फीस शुल्क 50/- तय किया गया है व पुरस्कार वितरण किया जाएगा।

 


अन्य पोस्ट