सरगुजा

नशे में वाहन चलाने वाले पर होगी कड़ी कार्रवाई
31-Dec-2024 9:51 PM
नशे में वाहन चलाने वाले पर होगी कड़ी कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 31 दिसंंबर। नववर्ष समारोह हेतु सुरगुजा पुलिस द्वारा दिशा-निर्देश जारी किया गया है। मद्यपान की स्थिति में वाहन संचालन पूर्णत: वर्जित है। विभिन्न स्थानों पर पुलिस द्वारा निरीक्षण किए जाएंगे, और मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत उल्लंघनकर्ताओं पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

समस्त यातायात संकेतों एवं गति सीमाओं का पालन करें। लापरवाहीपूर्ण वाहन संचालन, स्टंट प्रदर्शन अथवा तीव्र गति से गाड़ी चलाने पर उचित कार्यवाई की जाएगी ।वाहन केवल निर्धारित स्थलों पर ही खड़े करें। अवैध रूप से खड़े किए गए वाहनों को हटाया जाएगा तथा जुर्माना आरोपित किया जाएगा। तेज ध्वनि उत्पन्न करने वाले साइलेंसर अथवा ध्वनि प्रदूषण उत्पन्न करने वाले संशोधित वाहनों को जब्त कर, चालानी कार्यवाई की जाएगी ।

पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड्स, चेकिंग प्वाइंट्स और सुरक्षा उपायों का पालन करें। आपकी सहायता से ही एक सुरक्षित और शांतिपूर्ण नववर्ष सुनिश्चित किया जा सकता है। सार्वजनिक शालीनता का पालन करें

उत्तरदायित्वपूर्ण एवं सभ्य तरीके से उत्सव मनाएं। सार्वजनिक स्थल पर अनुचित आचरण, अशिष्टता अथवा दुव्यवहार करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।निर्धारित समयावधि के उपरांत तेज आवाज में संगीत बजाना अथवा डीजे का उपयोग करना ध्वनि प्रदूषण (नियमन एवं नियंत्रण) नियमावली, 2000 के अंतर्गत दंडनीय है। उपकरण जब्त किए जाएंगे एवं उल्लंघनकर्ताओं पर जुर्माना लगाया जाएगा।

सहायता हेतु 112 अथवा 94791-93599 पर संपर्क करें। महिलाओं की सुरक्षा हेतु 181 तथा चिकित्सा आपात स्थिति में 108 नंबर पर संपर्क करें हमारी टीम हर समय आपकी सहायता हेतु तत्पर रहेंगी।


अन्य पोस्ट