सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 31 दिसंंबर। सरगुजा पुलिस एवं सरगुजा जिले के स्वैच्छिक संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में सरगुजा पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लो के नेतृत्व में संचालित नवा बिहान नशामुक्ति जागरूकता अभियान एवं परामर्श केंद्र के द्वारा वीर बाल बलिदानियों के शहादत एवं सिख पंथ के गुरूओं के त्याग, सेवा,समर्पण को जन -जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित कार्यक्रम में गुरु सिंह सभा के पूर्व अध्यक्ष सरदार महेंद्र सिंह टूटेजा ने गुरू परम्परा एवं वीर शहजादों के बलिदान के सम्बन्ध में जानकारी दी।
सरदार देवराज सिंह बाबरा के द्वारा बाबा जोरावर सिंह, बाबा फतेह सिंह के शहादत का कविता के माध्यम से मार्मिक चित्रण किया गया। वरिष्ठ समाजसेवी नवा बिहान नशामुक्ति जागरूकता अभियान एवं परामर्श केंद्र के संयोजक मंगल पाण्डेय के द्वारा कहा गया कि वीर बलिदानियों के जीवन चरित्र से शिक्षा लेकर माता -पिता और गुरु द्वारा दिए गए शिक्षा , संस्कृति का सदैव पालन करना चाहिए।
श्री श्री गुरू कुलम के बच्चों को सुनिधि शुक्ला, अमृता जायसवाल, ब्रह्माकुमारी बसमती बहन द्वारा ज्ञान, जागरूकता, शौर्य, सजगता से जुड़े हुए कई खेल गतिविधियां कराई गई। बच्चों द्वारा,योग,मंत्र पाठ, कविता एवं देशभक्ति के गीत प्रस्तुत किए गए। ब्रह्माकुमारी विद्या बहन ने बच्चों को निडरतापूर्वक जीवन जीने, अधर्म से बचने एवं धर्म के मार्ग पर सदैव चलने हेतु प्रेरणा दिया ।
वरिष्ठ समाज सेविका वन्दना दत्ता ने सभी बच्चों को संस्कार युक्त शिक्षा मिले इसका आह्वान किया। कार्यक्रम को समाजसेविका हेना खान, सरस्वती तिवारी,सुनिला सिंह,समाजसेवी अजय तिवारी,उमाशंकर पाण्डेय ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन श्री श्री गुरूकुलम् विद्यालय के संचालक जयंत तिवारी एवं आभार प्रदर्शन श्री श्री गुरूकुलम् की संरक्षिका ममता तिवारी के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री श्री गुरूकुलम् की शिक्षिका अंजली, गीता, ललिता एवं ब्रह्माकुमारी भ्राता खिलानन्द का विशेष योगदान रहा।