सरगुजा

दूसरे प्रांत काम करने गया युवक 6 माह से लापता, अब तक नहीं मिला सुराग
30-Dec-2024 7:26 PM
दूसरे प्रांत काम करने गया युवक 6 माह से लापता, अब तक नहीं मिला सुराग

पण्डो परिवार ने प्रशासन से सहयोग मांगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 30 दिसंबर। छ: माह पूर्व साथियों के साथ काम की तलाश में दूसरे प्रांत गया 40 वर्षीय युवक आज तक अपने घर नहीं लौटा है और न ही अपने परिवार वालों से किसी भी प्रकार का संपर्क किया है। परिजनों ने जुलाई  में लखनपुर थाने पहुंच गुमशुदगी दर्ज कराने आवेदन दिया, परंतु अब तक लापता युवक का कुछ पता नहीं चल सका है।  परिवार वालों ने शासन-प्रशासन से युवक को ढूंढने की मांग की है।

मिली जानकारी के मुताबिक विशेष पिछड़ी जनजाति के 40 वर्षीय युवक कमल साय पण्डो पिता राम साय पण्डो ग्राम लोशगी डेलुआबर थाना लखनपुर निवासी 6 माह पूर्व अपने साथियों के साथ दूसरे प्रांत काम करने गया था।  साथी तो अपने घर लौट आए परंतु राम साय पण्डो 6 माह बीत जाने के बाद भी अपने घर नहीं लौटा। जिसे लेकर उसके घर वाले परेशान हैं।

परिवार वालों ने बताया कि आखिरी बार लापता युवक जगदलपुर के किसी होटल में काम करते दिखा था। परिवार ने लापता युवक की खोजबीन की, लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चला।

जुलाई 2024 में परिवारजनों ने लखनपुर थाने पहुंच गुमशुदगी दर्ज कराने आवेदन दिया था। लापता युवक के परिवार वालों के द्वारा लगातार उसकी खोजबीन की जा रही है। परिवारजनों ने बताया कि पुलिस के कहने पर परिवार वाले रायपुर तक खोजबीन करने पहुंचे, परंतु लापता युवक का कुछ पता नहीं चला। पण्डो परिवार पुलिस की सहायता नहीं मिलने से काफी निराश और हताश हैं।

 परिवार वालों ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द लापता युवक कमल साय पण्डो को ढूंढकर उसे घर वापस लाया जाए।


अन्य पोस्ट