सरगुजा

नाबालिग को भगाया-रेप, आरोपी गिरफ्तार
30-Dec-2024 7:23 PM
नाबालिग को भगाया-रेप, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 30 दिसंंबर। नाबालिग को बहला फुसलाकार भगा ले जाकर जबरन रेप के मामले में उदयपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक प्रार्थिया ने थाना उदयपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 22 दिसंंबर को उसकी नाबालिग लडक़ी अपने सहेलियों के साथ उदयपुर बाजार गयी थी, जो वापस नहीं आई है। पता तलाश करने पर जानकारी मिली कि ग्राम जजगी का जलेश्वर नाबालिग लडक़ी को भगाकर अपने साथ रखा है। परिजनों द्वारा नाबालिग को लेने ग्राम जजगी जलेश्वर के घर गये थे, जो आरोपी नाबालिग को छुपा कर रख लिया है।

पुलिस टीम ने आरोपी जलेश्वर के कब्जे से नाबालिग बालिका को बरामद किया।  महिला अधिकारी ने नाबालिग से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ की।  पीडि़ता बताई कि आरोपी जलेश्वर पीडि़ता को शादी करने का प्रलोभन देकर घर ले गया और पीडि़ता से रेप किया। पुलिस टीम ने  आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

आरोपी द्वारा अपना नाम जलेश्वर जजगी थाना लखनपुर का होना बताया। आरोपी ने जुर्म करना स्वीकार किया। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण में 64(2)(ड) बीएनएस एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 4, 6 जोडक़र आरोपी कों गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।


अन्य पोस्ट