सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 30 दिसंंबर। शादी करने का झांसा देकर जबरन रेप एवं गर्भपात के मामले में गांधीनगर पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक़ प्रार्थिया 30 अक्टूबर को थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि ग्राम पड़निया बरिया निवासी राहुल सिंह से पीडि़ता की जानपहचान साथ में पढऩे के दौरान हुई थी, बाद में आरोपी राहुल पीडि़ता से मोबाइल नंबर के जरिये बातचीत कर पसंद करने एवं शादी करने की बात बोलता था,जिस पर पीडि़ता विश्वास कर बातचीत करती थी।
15 अक्टूबर को राहुल सिंह पीडि़ता को सुभाषनगर रूम जरुरी काम होने की बात बोलकर बुलाया और पीडि़ता से जबरन रेप किया है। आरोपी बीच-बीच में पीडि़ता से मिलता रहता था। वर्ष 2021 में पीडि़ता इस दौरान गर्भवती हो गई। आरोपी पीडि़ता को दवा खिलाकर जबरन गर्भपात कराया। आरोपी द्वारा 21 अगस्त को अंतिम बार पीडि़ता से रेप किया है। आरोपी पीडि़ता को शादी का झूठा विश्वास देकर जबरन रेप एवं गर्भपात किया है। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
पुलिस टीम ने आरोपी राहुल सिंह की तलाश कर हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपी द्वारा अपना नाम राहुल सिंह पड़निया बारियों चौकी बारियों थाना राजपुर जिला बलरामपुर का होना बताया। आरोपी ने रेप करना स्वीकार किया। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।