सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 29 दिसंबर। दुपहिया चोरी के दो मामले में कोतवाली पुलिस टीम ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई दुपहिया बरामद की गई। आरोपी मुकेश उफऱ् छोटू चेरवा पूर्व में चोरी कर चुका है, आरोपी आदतन किस्म का हैं।
पुलिस के मुताबिक़ दशगेंद्र सिंह बिल्हा बिलासपुर हाल मुकाम थाना सीतापुर ने थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 26 दिसंंबर की दोपहर में कलाकेंद्र मैदान कोर्ट तरफ गेट पास से प्रार्थी का मोटरसायकल को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दूसरे प्रकरण में गुलफाम आलम निवासी बाबूपारा थाना मणीपुर ने थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 26 दिसंंबर को वह अपनी पैशन प्रो मोटरसायकल से अपने परिवार के साथ कलाकेंद्र मैदान मीना बाजार गया था, वह पार्किंग स्थल मे पैशन प्रो खड़ी कर अन्दर चला गया जो किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है। मामले में रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि रजपुरी खुर्द निवासी मुकेश उफऱ् छोटू चेरवा चोरी का अपाचे मोटरसायकल रखा है, जिस पर संदेही की तलाश कर स्कूल रोड से हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। आरोपी द्वारा अपना नाम मुकेश उफऱ् छोटू चेरवा रजपुरी खुर्द थाना अम्बिकापुर का होना बताया।
आरोपी ने मोटरसायकल चोरी करना स्वीकार किया। प्रार्थी की निशानदेही पर ठनगनपारा रोड किनारे से अपाचे मोटरसायकल बरामद किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। आरोपी पूर्व में भी चोरी के मामलों मंेशामिल रह चुका है।
दूसरे प्रकरण में पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि इमरान आलम जो डिंडो निवासी हैं और अम्बिकापुर आयन मार्ग में रहता है, चोरी का पैशन प्रो मोटरसायकल चलाते देखा गया है, जिस पर संदेही का पता तलाश कर हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।
आरोपी द्वारा अपना नाम इमरान आलम डिंडो चौकी डिंडो बलरामपुर हाल मुकाम आयान मार्ग थाना अम्बिकापुर का होना बताया। आरोपी ने पैशन प्रो मोटरसायकल चोरी करना स्वीकार किया। प्रार्थी के निशानदेही पर रिंग रोड बौरी तालाब के पास से पैशन प्रो मोटरसायकल बरामद किया गया।