सरगुजा

प्रतापपुर में राजेंद्र प्रसाद स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट, सीजन 3 की तैयारियां पूरी
29-Dec-2024 9:50 PM
प्रतापपुर में राजेंद्र प्रसाद स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट, सीजन 3 की तैयारियां पूरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

प्रतापपुर, 29 दिसंंबर। नवयुवक खेल समिति द्वारा स्व. राजेंद्र प्रसाद स्मृति चैंजिंग फुटबॉल प्रतियोगिता का सीजन 3 स्टेडियम ग्राउंड बस स्टैंड प्रतापपुर में आयोजित किया जा रहा है। यह आयोजन 10 जनवरी से शुरू होगा, जिसमें संभाग और ब्लॉक स्तर की दर्जनों फुटबॉल टीमें अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी।

खेल समिति के अध्यक्ष मोहन पांडे और दीनानाथ गुप्ता ने बताया कि प्रतापपुर, फुटबॉल के क्षेत्र में पूरे सरगुजा संभाग और छत्तीसगढ़ में प्रसिद्ध है। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य खिलाडिय़ों का उत्साह बढ़ाना और खेल प्रेमियों को रोमांचक मैच का अनुभव कराना है। आयोजन की तैयारी जोर-शोर से चल रही है, जिसमें स्टेडियम ग्राउंड की सफाई, लिपाई-पुताई, लाइनिंग और अन्य व्यवस्थाएं शामिल हैं। आयोजन स्थल को आकर्षक बनाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।इस टूर्नामेंट में प्रतापपुर ब्लॉक की दर्जनों टीमें और संभाग स्तर की फुटबॉल टीमें हिस्सा लेंगी। यह आयोजन खेल प्रेमियों के बीच फुटबॉल के प्रति उत्साह और रोमांच को बढ़ावा देगा।

आयोजन को सफल बनाने में समिति के सभी सदस्य पूरे जोश के साथ सक्रिय हैं। समिति के कार्यकर्ताओं में मोहन पांडे, दीनानाथ गुप्ता, डी.आर. तिग्गा, मनोज जायसवाल, रहीम खान, विजय ठाकुर, अरविंद कश्यप, विनय गुप्ता, शंभू सिंह, चंद्रिका सिंह, श्यामलाल, मुकेश यादव, दिनेश यादव, दीपक यादव, सरवन सिंह, शत्रुघ्न सिंह, सज्जाद कुरेशी, रोहित यादव, बबलू नाविक, जवाहर यादव, जानी शांडिल्य, अफजल, नौशाद, पिंटू यादव, लाली यादव, संतोष सिंह। कमेंट्री का जिम्मा क्षेत्र के प्रसिद्ध कमेंटेटर्स को सौंपा गया है। इसमें राजेश गुप्ता, अमन मित्तल, खलील, वर्माजी, शेर शांडिल्य अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे।

 


अन्य पोस्ट