सरगुजा

देशी कट्टे की नोक पर मोटरसायकल लूट, हरियाणा के 5 आरोपी गिरफ्तार
28-Dec-2024 8:43 PM
देशी कट्टे की नोक पर मोटरसायकल लूट, हरियाणा के 5 आरोपी गिरफ्तार

बाहुबल से भूमि कब्जा दिलाने सरगुजा पहुंचा था गिरोह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 28 दिसंंबर। देशी सिक्सर की नोक पर मोटरसायकल लूट करने वाले गिरोह के 5 आरोपियों को रोहतक हरियाणा से सरगुजा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि यह पांचों आरोपी सरगुजा में बाहुबल से भूमि कब्जा दिलाने हेतु किसी व्यक्ति के माध्यम से यहां आए हुए थे। हरियाणा के रजिस्ट्रेशन की स्कॉर्पियो से अम्बिकापुर आए थे, जिसके कारण उन्हें परेशानी हो रही थी और इन्होंने इससे बचने मोटरसाइकिल लूटने की योजना बनाई और लूट किया था।

पुलिस टीम द्वारा लगभग 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन कर घटना में प्रयुक्त वाहन एवं आरोपियों की पहचान कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त देशी सिक्सर, स्कार्पियो एन वाहन, 7 डंडा, 6  मोबाइल, 01  जिओ फाइबर, लूट की हुई मोटरसायकल के डिक्की का जलाया हुआ टुकड़ा एवं नंबर प्लेट का टुकड़ा कुल जप्तकीमती लगभग 16 लाख रुपये बरामद किया गया है।

पुलिस के मुताबिक़ प्रार्थी साहाबु निवासी उ.प्र.हाल मुकाम डुमरभावना सरगुजा जो कि ग्राम डुमरभावना में नल जल योजना के अंतर्गत मनीष अग्रवाल के ठेकेदारी में लेबर ठेकेदार का काम करता है। घटना दिनांक 15 दिसंंबर को प्रार्थी सीतापुर से बिजली बोर्ड लेकर मनीष अग्रवाल का मोटरसायकल टीव्हीएस स्पोर्ट लेकर डुमरभावना नल जल योजना के साइड पर जा रहा था। प्रार्थी जैसे ही ग्राम बमलाया से आगे तालाब के पास पहुंचा ही था कि 2 अज्ञात व्यक्ति प्रार्थी को हाथ देकर रोके और लिफ्ट मांगे। प्रार्थी जैसे ही उनको अपने मोटर सायकल में बैठाने के लिये रोका तो एक आदमी प्रार्थी की कनपटी तथा दूसरा आदमी प्रार्थी के पेट में कट्टा जैसा कोई चीज सटा कर बोला कि मोटर सायकल छोडक़र यहां से जल्दी भाग नहीं तो गोली मार देंगे एवं दोनों अज्ञात व्यक्ति प्रार्थी से पैसा और मोबाईल मांग रहे थे, तब प्रार्थी देने से इंकार कर मोटरसायकल से डर से नीचे उतर कर मोटरसायकल उन अज्ञात लोगों को दे दिया। तब दोनों अज्ञात व्यक्ति मोटर सायकल स्टार्ट कर अम्बिकापुर रोड की ओर भाग गये। तब वह अपने सेठ मनीष अग्रवाल को घटना की जानकारी दिया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सीतापुर में अपराध  पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक सरगुजा योगेश पटेल के दिशा निर्देशन में एक संयुक्त पुलिस टीम का गठन कर  घटनास्थल का निरीक्षण कर आस पास के सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया। आरोपियों के अम्बिकापुर की तरफ फरार होने की सूचना पर सीतापुर अम्बिकापुर के रास्तों में लगातार सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया। पुलिस टीम को सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन से घटना में एक काले रंग की स्कार्पियो एन वाहन एवं अन्य आरोपियों के मामले में शामिल होने की जानकारी हाथ लगी। इसी प्रकार आरोपियों के अंबिकापुर में प्रवेश करने पश्चात उनके द्वारा उपयोग किये जाने वाले रास्तों की पहचान कर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुखबिरों को सतर्क किया गया था।

 मुखबिर सूचना पर आरोपियों को थाना गांधीनगर अंतर्गत सुभाषनगर किराये के मकान से पकडक़र पूछताछ की गई। आरोपियों द्वारा अपना नाम अमित कुमार ,अजमेऱ खान,विजय लोहार उर्फ शिवा, अभिषेक सिंधु, सागर उर्फ पहलवान सभी निवासी हरियाणा का होना बताया।

आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर बताया गया कि वर्तमान में गिरफ्तार आरोपी विजय उफऱ् शिवा लोहार पूर्व में अम्बिकापुर में भूमि कब्जा दिलाने हेतु किसी व्यक्ति के माध्यम से आया था जो बताया कि छत्तीसगढ़ के लोग काफी सीधे साधे है और वहां भूमि का व्यापार किया जा सकता है। तब सभी आरोपी बाहुबल से काम करने के लिए छत्तीसगढ़ आने की योजना बनाये।

आरोपी 11 दिसंंबर को हरियाणा से किराये पर स्कार्पियो लेकर 12 दिसंंबर को अम्बिकापुर आये।  13 दिसंंबर को गांधीनगर सुभाषनगर में किराये का रूम लेकर सभी आरोपी मुख्य रूप से अम्बिकापुर में आकर अपने बाहुबल से जमीन सम्बधी झगड़ा विवाद को निपटाकर रूपये कमाना चाहते थे। इसी कारण से सभी आरोपी स्कार्पियो में बास का डण्डा व एक देशी कट्टा रखना बताये।

आरोपी हरियाणा से जिस गाड़ी को लाये थे उसमें हरियाणा का रजिस्ट्रेशन नंबर था। जिस कारण अम्बिकापुर के क्षेत्र में घूमने में परेशानी हो रही थी, तब आरोपियों द्वारा क्षेत्र में घूमने के लिए एक मोटरसायकल को लूटने की योजना बनाये। फिर 15 दिसंंबर को पांचों आरोपी स्कार्पियो से सीतापुर की ओर गये और सीतापुर से कुछ दूर पहले ही रूक गये, आरोपी अजमेर और अभिषेक सिन्धु दोनों शाम करीब 3 बजे सीतापुर की तरफ से आ रहे बाइक वाले को लिफ्ट लेने के बहाने रोके और कट्टा दिखाकर बाईक वाले से बाइक लूट कर अम्बिकापुर की ओर भाग गये।रास्ते में लुचकी घाट काली मंदिर के पास पुल के नीचे पुराना रास्ता में जहां लोग कचड़ा फेंकते है के पास गाड़ी का नंबर प्लेट को तोडक़र फेंक दिये व डिक्की को यहीं जला दिये, बाद गांधीनगर रूम आकर खाना खाकर सो गये। 16 दिसंंबर को लूट किया हुआ बाईक से अभिषेक तथा सागर अम्बिकापुर में आस पास के क्षेत्र में घूमे।

 17 दिसंंबर को आरोपी विजय के रिश्ते के भाई का देहांत हो गया,जिसकी सूचना मिलने पर सभी आरोपी हरियाणा वापस जाने का निर्णय लिये,जिसके बाद अजमेर और अभिषेक शाम करीब 6 बजे घुनघुट्टा डेम खर्रापारा सोहगा के पास लूटे गये मोटरसायकल में चाबी सहित मोटरसायकल को वहीं छोड़ कर वापस आ गये थे। और 17 दिसंंबर के रात में ही हरियाणा निकल गये थे।

 दाह संस्कार में शामिल होने के बाद आरोपी वापस अम्बिकापुर आये थे। आरोपियों के कब्जे से मौक़े पर स्कार्पियो एन वाहन, घटना में प्रयुक्त देशी सिक्सर, 6  मोबाइल फ़ोन, 7  डंडा, 01  जिओ फाइबर जब्त किया गया, आरोपियों के लूट करना स्वीकार किये जाने पर आरोपियों की निशानदेही पर मोटरसायकल के डिक्की का जला हुआ टुकड़ा एवं नंबर प्लेट का टुकड़ा जब्त किया गया।

 आरोपियों द्वारा लूटे गये मोटरसायकल को घुनघुट्टा डेम खर्रापारा सोहगा के पास छोड़ कर जाना बताया गया, जहां से मोटरसायकल बरामद नहीं हो सका है। आरोपियों के बयान की तस्दीक की जा रही हैं, लूट की मोटरसायकल जब्त करना शेष है।

 

 

 

 

 


अन्य पोस्ट