सरगुजा

सडक़ पर फैला डामर और तेल, एक गंभीर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उदयपुर, 28 दिसंंबर। थाना क्षेत्र के ग्राम खम्हरिया में तालाब के पास शुक्रवार शाम करीब साढ़े सात बजे एक भीषण सडक़ हादसा हुआ। पैच रिपेयरिंग के काम में लगे एक ट्रैक्टर को पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि ट्रैक्टर तीन टुकड़ों में बंट गया।
हादसे में ट्रैक्टर चालक सुरक्षित बच गया, लेकिन उसके साथ बैठे एक व्यक्ति को गंभीर चोटें आईं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पिकअप चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए ट्रैक्टर के बड़े चक्के के बीचों-बीच टक्कर मारी। घायल व्यक्ति खून की उल्टी कर रहा था और उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
टक्कर के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रैक्टर के टुकड़ों को सडक़ से हटवाया और लगभग आधे घंटे से बाधित यातायात को सुचारु कराया।
हादसे में ट्रैक्टर का इंजन ऑयल और डामर सडक़ पर फैल गया, जिससे सडक़ अत्यधिक फिसलन भरी हो गई है। पुलिस ने सडक़ को साफ करने और आवश्यक सुरक्षा उपाय अपनाने की अपील की है, ताकि आगे कोई दुर्घटना न हो।
थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर ने बताया कि पिकअप चालक की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।
अधिकारियों ने सडक़ पर सफाई और सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया है।