सरगुजा

नेटबॉल बालिका टीम में चयन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 28 दिसंंबर। सरगुजा जिला नेटबाल संघ ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। छत्तीसगढ़ सब - जूनियर नेटबॉल बालिका टीम में सिमरन भगत का चयन हुआ है। वह राष्ट्रीय प्रतियोगिता चेन्नई, तमिलनाडु में भाग लेंगी।
सिमरन भगत छत्तीसगढ़ टीम के साथ 30वीं राष्ट्रीय सब-जूनियर नेटबॉल चैम्पियनशिप प्रतियोगिता 2024-25 चेन्नई, तमिलनाडु 28 से 31 दिसंबर तक भाग लेगी। चयनित सिमरन भगत पिता- संतोष कुजूर, माता - सुनीता भगत, जो स्थानीय माउंट लिट्रा जी स्कूल की कक्षा 9वीं की छात्रा हैं।
राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि सरगुजा जिला में नेटबॉल खेल का संचालन गांधी स्टेडियम में ही किया जाता है, यह खेल बास्केटबॉल खेल से मिलता जुलता है।
राष्ट्रीय कोच ने बताया कि अभी हाल ही में नेटबॉल जूनियर राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता लुधियाना, पंजाब में सरगुजा जिला के ओम प्रकाश सिल्वर मेडल जीतकर सरगुजा जिला मान बढ़ाया था और अब सरगुजा की सिमरन भगत अगला मेडल जीत कर सरगुजा जिला का मान बढ़ाएगी।