सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 27 दिसंंबर। ज्यादा मजदूरी देने का लालच देकर नाबालिग बच्चों को उत्तरप्रदेश ले जाने के मामले में सरगुजा पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक़ बीगूराम कुमार सुखरी भंडार सनीबर्रा ने 25 दिसंंबर को थाना उदयपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उत्तरप्रदेश निवासी रामजीत प्रजापति द्वारा पंचायत के आश्रित ग्राम सेमीघोघरा के पण्डो कॉलोनी के 4 नाबालिग बालिका एवं 2 नाबालिग बालकों को परिजनों को बिना जानकारी दिए ईंट भठ्ठे में काम के लिए बनारस उत्तरप्रदेश ले जा रहे थे।
सूचना पर पुलिस टीम द्वारा आमनागरिकों की मदद से रोककर सभी नाबालिगों को आरोपी रामजीत प्रजापति के कब्जे से बरामद कर पूछताछ की गई। नाबालिगों के परिजनों को तलब कर पूछताछ करने पर किसी भी परिजन को उनके बच्चों को बनारस ईंट भ_े में ले जाकर काम कराने की जानकारी नहीं होना पाया गया।
पुलिस टीम द्वारा नाबालिग बालक-बालिकाओं से पूछने पर बताया गया कि गांव के राजेश चौहान एवं मंगलू राम पाण्डो उत्तरप्रदेश में ज्यादा मजदूरी मिलने का लालच देकर र्इंट भ_े में मजदूरी कराने के लिए रामजीत प्रजापति के साथ बनारस उत्तरप्रदेश ले जाना बताये।
आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपना नाम रामजीत प्रजापति उत्तरप्रदेश, राजेश चौहान तेंदुटिकरा उदयपुर, मंगलू राम पाण्डो उदयपुर का होना बताये।
आरोपियों ने अपराध करना स्वीकार किया। आरोपियों के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।