सरगुजा

ज्योत्सना ने पास की सीए की परीक्षा
27-Dec-2024 10:06 PM
ज्योत्सना ने पास की सीए की परीक्षा

अंबिकापुर, 27 दिसंबर। मेहनत अगर सही लगन से की जाए तो मंजिल को पाना मुश्किल नहीं है। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है नगर की छात्रा ज्योत्सना साहू ने। ज्योत्सना ने चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा उत्तीर्ण कर अपना ही नहीं बल्कि अपने पूरे परिवार का नाम रोशन किया है।

ज्योत्सना ने होली क्रॉस कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ाई करने के बाद चार्टर एकाउंटेंट के लिए पूरी मेहनत से प्रयास किया। दिन रात की मेहनत और लगन के बाद आखिरकार ज्योत्सना ने चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली। ज्योत्सना ने बताया कि उसने काफी समय तक रायपुर में रहकर सीए की तैयारी की थी। ज्योत्सना साहू भाजपा के प्रयागराज साहू की पुत्री और सीतापुर निवासी इलू गुप्ता की पत्नी हंै।


अन्य पोस्ट