सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 26 दिसंंबर। कोतवाली थाना क्षेत्र के घुटरा पारा पानी टंकी के समीप एक सूने मकान में चोरों ने ताला तोडक़र लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवर, रुपए से भरा गुल्लक सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली। चोरों ने चोरी करने से पहले आसपास के कई घरों को बाहर से बंद कर दिया था।
पीडि़त परिवार गढ़वा झारखंड गया हुआ है। आज सुबह आसपास के लोगों ने जब घर का दरवाजा खुला हुआ देखा तो इसकी सूचना उक्त परिवार को दी। सूचना पाकर परिवार अंबिकापुर के लिए रवाना हुआ, वहीं दूसरी ओर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची थी।
जानकारी के अनुसार घुटरापारा पानी टंकी के समीप निवासी मोहम्मद रिंकू खान चश्मा बनाने का काम करता है। शनिवार को वह अपनी पत्नी के इलाज के लिए गढ़वा गया हुआ था। आज सुबह कुछ लोगों ने जब उसके घर का दरवाजा खुला हुआ देखा तो पहले लोगों ने सोचा कि शायद वह लोग वापस आ गए हैं।
फोन करने पर रिंकू खान ने बताया कि वे लोग अभी गढ़वा में है। तब लोगों ने उसे बताया कि तुम्हारे घर का दरवाजा खुला हुआ है लगता है चोरी हुई है। सूचना पाकर उक्त परिवार वहां से अंबिकापुर के लिए रवाना हुआ।
मौके पर क्षेत्र के पार्षद सतीश बारी भी पहुंचे और कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी।
अब तक की जानकारी में यह बताया जा रहा है कि घर से 6-7 लाख के सोने चांदी के जेवर गायब है। घर से रूपयों से भरा गुल्लक भी गायब मिला, जो बाद में घर के समीप तालाब के पास पड़ा हुआ मिला। घर के आसपास सीसीटीवी में कुछ संदिग्ध भी देखे गए हैं। फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है।