सरगुजा

तीन साल बाद भी ग्रामीण को नहीं मिली क्षतिपूर्ति राशि
26-Dec-2024 8:42 PM
तीन साल बाद भी ग्रामीण को नहीं मिली क्षतिपूर्ति राशि

एसडीएम को ज्ञापन सौंप आत्मदाह की दी चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर, 26 दिसंंबर। विकासखंड के ग्राम पंचायत सेमरा कठरा के एक ग्रामीण का कच्चा का मकान तेज बारिश में जमींदोज हो गया था, जिसके बाद पीडि़त ने क्षतिपूर्ति राशि के लिए आवेदन राजपुर तहसील कार्यालय में दिया था, परंतु तीन साल बीत जाने के बाद भी ग्रामीण को क्षतिपूर्ति की राशि नहीं मिली। अंतत: परेशान होकर ग्रामीण ने राजपुर एसडीएम को ज्ञापन सौंप आत्मदाह करने की चेतावनी दी है।

 मामला वर्ष 2021 का है। राजपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत सेमरा निवासी रामरतन रवि का घर भारी बारिश के कारण पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था।

 रामरतन ने वर्ष 2021 में ही क्षतिपूर्ति के लिए राजपुर तहसील में आवेदन किया था, जिसके बाद पटवारी द्वारा मौका का मुआयना कर जांच रिपोर्ट भी कार्यालय के समक्ष पेश कर दिया था, लेकिन पिछले तीन वर्षों से तहसील कार्यालय का चक्कर लगा रहा। ग्रामीण को आज तक मुआवजे की राशि नहीं मिल पाई है।  इस बीच छत्तीसगढ़ में सरकार भी बदल चुकी है, ऐसे में अधिकारी पुराना प्रकरण बोल कर राशि भुगतान करने से इंकार कर रहे हैं।

पीडि़त ने आरोप लगाते बताया कि राजपुर तहसील कार्यालय में पदस्थ कलर्क ने पैसे दिलाने का भरोसा दिखा कर रिश्वत के नाम पर मोटी रकम भी ले ली है फिर भी पैसे नहीं मिले। अब पीडि़त ने राजपुर एसडीएम से गुहार लगाते हुए पांच दिवस में क्षतिपूर्ति राशि दिलाने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा है व राशि नहीं मिलने पर एसडीएम कार्यालय के सामने आत्मदाह करने की चेतावनी दी है।  इस मामले में राजपुर के नव पदस्थ तहसीलदार अश्विनी कुमार चंद्रा ने बताया कि यह प्रकरण तीन वर्ष पुराना होने के कारण प्रकरण की कोई भी जानकारी मुझे नहीं है, अब यह मामला मेरे समक्ष आया है तो इसकी पूरी जानकारी लेकर मंै अपने स्तर पर उचित कार्रवाई करुंगा।


अन्य पोस्ट