सरगुजा

बहुप्रतीक्षित मांग पूरी, सांसद चिंतामणि ने सब स्टेशन का किया लोकार्पण
26-Dec-2024 8:41 PM
बहुप्रतीक्षित मांग पूरी, सांसद चिंतामणि ने सब स्टेशन का किया लोकार्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर, 26 दिसंंबर। खोडरो में बहुप्रतीक्षित माँग पूरा होने से किसानों के चेहरे पर खुशी है। अब किसानों को बिजली की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा। राज्य शासन द्वारा 33/11 केवी का सब स्टेशन की मंजूरी के बाद सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज ने करोड़ों की लागत से बनने वाली सब स्टेशन का लोकार्पण किया।

 मंगलवार को 33/11 केवी खोडरो सबस्टेशन का लोकार्पण समारोह का आयोजन किया गया। लगभग 2 करोड़ की लागत से बनाया गए इस सबस्टेशन का लोकार्पण सरगुजा सांसद चिंतामणि महराज के मुख्य आतिथ्य एवं सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा की अध्यक्षता तथा मंडल अध्यक्ष और जनपद सदस्यों की उपस्थिति में किया गया।

 इस सबस्टेशन से निकलने वाले 3 फीडरों के माध्यम से 18 गांवों के कुल 6500 उपभोक्ताओं को विद्युत की आपूर्ति से की जा रही है। पूर्व में एक फीडर से विद्युत की आपूर्ति की जाती थी, जिससे लोड और वोल्टेज और बार बार विद्युत आपूर्ति में बाधा की समस्या बनी रहती थी। अब नए सबस्टेशन बनने से 28 गांवों में विद्युत आपूर्ति बाधा की समस्या खत्म होगी और लो वोल्टेज की समस्या खत्म होगी। किसानों को पंप में पर्याप्त वोल्टेज मिलने से किसान अब अपने खेतों की सिंचाई आसानी से कर सकेंगे। नए सब स्टेशन के प्रारंभ होने से किसानों और ग्रामीणों में खुशी का माहौल है।


अन्य पोस्ट