सरगुजा

अम्बिकापुर, 26 दिसंंबर। स्वामित्व योजनांतर्गत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अधिकार अभिलेखों का 27 दिसंबर अपरान्ह 12.30 बजे वर्चुअली वितरण किया जाना है। इसी कड़ी में पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में स्वामित्व संपत्ति कार्ड वितरण कार्यक्रम व जिला स्तरीय आवास एवं पर्यावरण मेला का आयोजन वाणिज्यिक कर, पर्यावरण, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग एवं जिले के प्रभारी मंत्री ओ.पी.चौधरी के मुख्य आतिथ्य में किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद सरगुजा चिंतामणि महाराज करेंगे।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में विधानसभा क्षेत्र अम्बिकापुर के विधायक राजेश अग्रवाल , विधानसभा क्षेत्र लुण्ड्रा के विधायक प्रबोध मिंज,विधानसभा क्षेत्र सीतापुर के विधायक रामकुमार टोप्पो, छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष विश्वविजय सिंह तोमर,महापौर नगर पालिक निगम अम्बिकापुर डॉ. अजय तिर्की एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु सिंह शामिल होंगे।