सरगुजा

चोरी की 3 दुपहिया संग आरोपी गिरफ्तार
25-Dec-2024 8:34 PM
चोरी की 3 दुपहिया संग आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 25 दिसंंबर। चोरी की तीन दुपहिया के साथ आरोपी युवक को मणीपुर पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक़ रंधीर ठाकुर निवासी दर्रीडीह थाना मणीपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि  21 नवंबर को प्रार्थी प्रतिदिन की भांति अपने पल्सर मोटरसायकल को अपने आँगन में खड़ा किया था, जो चोरी हो गया। दूसरे प्रकरण में 21 जुलाई 2024 कों अभिषेक कुमार गुप्ता गुदरी बाजार अम्बिकापुर थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 6 जुलाई 24 को प्रार्थी के घर के सामने से हौंडा स्कूटी किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है।

पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल एवं आसपास के सीसीटीवी फूटेज का अवलोकन किया गया,प्राप्त फुटेज के अवलोकन पश्चात आरोपी की पहचान कर गिरफ़्तारी हेतु पता तलाश किया जा रहा था। इस दौरान पुलिस टीम को आरोपी के सम्बन्ध मे मुखबिर से सूचना मिली।

 पुलिस टीम ने मुखबिर सूचना पर दुपहिया चोरी के मामले में शामिल आरोपी की घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ की गई। आरोपी द्वारा अपना नाम रामेश्वर उफऱ् अत्ता दास सूरजपुर हाल मुकाम जोगीबांध थाना मणीपुर सरगुजा का होना बताया। आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर जीवन ज्योति हॉस्पिटल के पास से प्रार्थी के मकान से पल्सर मोटरसायकल  चोरी करना स्वीकार किया एवं आरोपी से पूछताछ करने पर 2 अन्य दुपहिया वाहन गुदरीबाजार एवं नमनाकला से चोरी करना स्वीकार किया।

आरोपी क ी निशानदेही पर 3 दुपहिया वाहन बरामद किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा पर भेजा गया है। आरोपी पूर्व में भी दुपहिया चोरी एवं अन्य चोरी के मामलों के चालान हो चुका हैं, आरोपी आदतन किस्म का युवक हैं।


अन्य पोस्ट