सरगुजा

बांकी डैम में तैरती मिली लाश
25-Dec-2024 8:31 PM
बांकी डैम में तैरती मिली लाश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 25 दिसंंबर। बांकी डैम में अज्ञात लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। अंबिकापुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक़ बुधवार की सुबह लालमाटी ग्राम पंचायत के गंझाडाड बांकी डैम के किनारे में तैरती हुई अज्ञात लाश मिली है। सबसे पहले मछली मारने गए लोगों ने लाश को देखा था। लाश पूरी तरह सड़ी गली हालत में है। लाश की शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस दफनाने की तैयारी में है।


अन्य पोस्ट