सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जरही, 23 दिसंंबर। मां बागेश्वरी(कुदरगढ़ी) लोकन्यास ट्रस्ट के अध्यक्ष पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा बने। बैठक में महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी, सूरजपुर कलेक्टर एस. जयवर्धन उपस्थित रहे।
ज्ञात हो कि सूरजपुर जिला के माँ बागेश्वरी लोकन्यास ट्रस्ट के अध्यक्ष पद के निर्वाचन हेतु सूचना जारी कर चुनाव हेतु सभी आजीवन सदस्यों को सूचित किया गया था, जिसमे सोमवार को कुदरगढ़ में बैठक का आयोजन कर अध्यक्ष पद हेतु निर्वाचन किया गया। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों और गणमान्य लोगों ने सर्वसम्मति से छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा को चुना गया।
बैठक की शुरुआत में माता कुदरगढ़ी की पूजा-अर्चना कर कार्यवाही शुरू की गई, जिसमें सभी बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू की गई, जिसमें उपस्थित सभी सदस्यों ने रामसेवक पैकरा को बागेश्वरी देवी लोकन्यास ट्रस्ट का अध्यक्ष के लिए प्रस्ताव सर्वसम्मति से तय किया गया।
अध्यक्ष बनने के बाद रामसेवक पैकरा ने कहा कि सूरजपुर जिला सहित पूरे राज्य और अन्य कई राज्य में माता कुदरगढ़ी का आस्था रखने वाले भक्त आते हैं। हमने शुरू से प्रयास किया है कि ज्यादा से ज्यादा सुविधा आने वाले श्रद्धालुओं को मिले, मेरा सौभाग्य है कि माता रानी की सेवा करने का अवसर मिला है। मैं कोशिश करूंगा कि ज्यादा से ज्यादा सुविधाओं का विस्तार करे, ताकि दूरदराज से आय सभी श्रद्धालुओं को उसका लाभ मिले, माता कुदरगढ़ी की सेवा में हमेशा तत्पर रहेंगे।
इस दौरान लालसंतोष सिंह, राजेश महलवाला, सुनील साहू, आयुष अग्रवाल, सुरेश गोयल, सावन गोयल, आजीवन सदस्य ट्रस्ट व ट्रस्ट के सदस्य और ग्रामवासी उपस्थित रहे।