सरगुजा

मारपीट, जान से मारने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार
23-Dec-2024 9:52 PM
मारपीट, जान से मारने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 23 दिसंंबर। मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर धारदार हथियार से आतंकित करने वाले आरोपी को कॉम्बिग गस्त के दौरान गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त धारदार हथियार गड़ासा बरामद किया गया है।

पुलिस के मुताबिक़ विद्या कॉलोनी गाँधीनगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह ऑटोचालक का काम करता है। गत 13 अक्टूबर 2024 को सवारी लेने रेल्वे स्टेशन गया था, इस दौरान देखा कि विक्की सोनी लक्ष्मण यादव की आटो कों लात से मार रहा था एवं लक्ष्मण यादव को गाली गलौज कर रहा था।

 सवारी लेने के बाद वह ऑटो लेकर जा रहा था उसी समय विक्की सोनी उसे भी गाली गलौज करते हुए हाथ मुक्का से मारपीट करने लगा आस पास के लोगों द्वारा बीच बचाव किये जाने पर विक्की सोनी मौक़े से चला गया एवं कुछ देर बाद मुर्गी काटने वाला गडासा लेकर प्रार्थी को मारने आ रहा था तो वह अपनी जान बचा कर रेल्वे स्टेशन के पीछे रास्ते से भाग गया। उसी समय उसके लडक़े को भी देखकर आरोपी विक्की सोनी हाथ मुक्के से मारपीट की।

पुलिस ने घटना स्थल का फ ुटेज पेश किया गया, जिसे जब्त किया गया,  जिसमें प्रार्थी को आरोपी विक्की सोनी द्वारा मुर्गा काटने वाला गड़ासा लेकर मारने हेतु दौड़ाना पाया जाने व गवाहों के बयान पश्चात प्रकरण में धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट जोडी कर मामले के आरोपी का लगातार पता तलाश किया जा रहा था।

 आरोपी विक्की सोनी लगातार पुलिस से लुप छिप रहा था, इस दौरान पुलिस टीम द्वारा आरोपी विक्की सोनी कों हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।

 आरोपी द्वारा अपना नाम विशाल सोनी उर्फ विक्की अम्बिकापुर का होना बताया। आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर अपराध करना स्वीकार किया गया।

आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त गड़ासा जब्त किया गया हैं, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।


अन्य पोस्ट