सरगुजा

लखनपुर टीआई को हटाने ग्रामीण लामबंद
23-Dec-2024 9:47 PM
लखनपुर टीआई को हटाने ग्रामीण लामबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 23 दिसंंबर। लखनपुर थाना प्रभारी को हटाए जाने ग्रामीण लामबंद हुए और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप करके उन्हें उस क्षेत्र से तत्काल हटाए जाने हेतु मांग की है।

ज्ञात हो कि लखनपुर थाना क्षेत्र के परसोडी कला क्षेत्र के समस्त ग्रामवासियों के द्वारा विगत दिन एसईसीएल प्रबंधन के द्वारा ग्रामसभा की बगैर अनुमति के निस्तारित तालाब को लेकर खुदाई कार्य किया जा रहा था। पहले एक दिन का ग्रामीणों के द्वारा उक्त स्थल पर प्रदर्शन किया गया। इसके बाद प्रदर्शन स्थल पर उपस्थित लखनपुर नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंप कर आगे निस्तार तालाब को न खोदे एवं खोदे गए नुकसान स्थल की भरपाई की बात हेतु ज्ञापन सौंपा गया था। इसके बावजूद लगातार एसईसीएल प्रबंधन के द्वारा खोदने का काम जारी था, जिसको लेकर के ग्रामीणों ने लखनपुर थाना में आवेदन देने पहुंचे, जहां ग्रामीणों के बताए अनुसार लोगों की किसी प्रकार का कोई समस्या नहीं सुने, बल्कि उन्हें डांट फटकार करके वहां से भगा दिया गया था।

इस मामले को लेकर के ग्रामीणों ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक सरगुजा को ज्ञापन सौंप करके उन्हें उस क्षेत्र से तत्काल हटाए जाने हेतु मांग की है। वहीं ग्रामीणों ने कहा कि ग्रामीणों के आवेदन लेकर उस पर जांच की बात छोडि़ए आवेदन पत्र तक नहीं लिया गया।

इस दौरान पूर्व जनपद सदस्य धर्मेंद्र कुमार झारिया,ग्राम पंचायत सरपंच नंदलाल,उपसरपंच गोवर्धन राम,विफन राम,हलेश्वर राजवाड़े भुवनेश्वर राजवाड़े,सुखराम  सहित ग्राम के अन्य ग्रामीण जन उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट