सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 22 दिसंबर। सरगुजा पुलिस द्वारा जिले में सख्त कानून व्यवस्था बनाये रखने एवं आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे गुंडा बदमाश, निगरानी बदमाशों की सतत चेकिंग कर आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण किये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक सरगुजा योगेश पटेल द्वारा निर्देशित किया गया हैं। इसी क्रम मे कल देर रात राजपत्रित पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में लगभग 116 पुलिस अधिकारियों/ कर्मचारियों द्वारा कॉम्बिंग गश्त कर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
कॉम्बिंग गस्त को रवाना करने से पूर्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लों एवं उप पुलिस अधीक्षक ऑप्स एम.आर.कश्यप द्वारा पुलिस टीम कों कॉम्बिग गस्त के दौरान की जाने वाली कार्रवाई के संबंध में ब्रीफ किया गया, ब्रीफिंग पश्चात थाना/चौकी क्षेत्रों में पुलिस टीम द्वारा रात 11.30 बजे से चेकिंग अभियान की शुरुवात कर देर रात तक सघन सुरक्षा जांच की गई। पुलिस टीम द्वारा पूर्व में आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त संदेहियों सहित गुंडा बदमाश, निगरानी बदमाश की औचक चेकिंग कर गुजर बसर चेक किया गया। गुंडा बदमाश एवं निगरानी बदमाश अपने सकुनत पर उपस्थित मिले, गुंडा एवं निगरानी बदमाशों कों आपराधिक गतिविधियों में शामिल होना पाये जाने पर सख्ती से कार्रवाई किये जाने की हिदायत दी गई।
थाना/चौकी क्षेत्रों में पूर्व में संपत्ति संबंधी अपराधों में शामिल आरोपियों एवं जमानत से छूटे हुए पूर्व के आरोपियों की भी चेकिंग कर सख्त चेतावनी दी गई। पुलिस टीम द्वारा शहर के विभिन्न वार्डों में सघन चेकिंग अभियान चलाकर देर रात तक बेवजह घूम रहे संदिग्ध व्यक्तियों/ मुसाफिरों को रोककर पूछताछ कर चेकिंग करते हुए सख्त चेतावनी देकर छोड़ा गया।
गश्त के दौरान पुलिस अधिकारियों द्वारा अधीनस्थ थाना बल के साथ अपने-अपने क्षेत्र में पैदल गश्त करते हुए फरार अपराधियों सहित फरार वारंटियों, हिस्ट्रीशीटर सहित जिला बदर के आरोपियों की चेकिंग की गई। पुलिस टीम द्वारा बैंक, एटीएम एवं लॉज, ढाबों को भी चेक किया। अभियान के दौरान लुक छिप कर रह रहे 7 स्थाई वारंट, 2 गिरफ्तारी वारंट कुल 9 वारंटियों को उनके सकुनत से पकड़ा गया हैं।