सरगुजा

चरित्र शंका: पत्नी की हत्या आरोपी पति गिरफ्तार
20-Dec-2024 9:08 PM
चरित्र शंका: पत्नी की हत्या आरोपी पति गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 20 दिसंंबर। चरित्र शंका पर पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को धौरपुर पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लकड़ी जब्त किया गया है।

पुलिस के मुताबिक़ हीरा सिंह जोरी ने थाना धौरपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 18 दिसंंबर की सुबह 11 बजे मनोज कोरवा प्रार्थी के घर आकर बताया कि ग्राम सराईपानी जोरी में बंधू कोरवा 17 दिसंंबर क ी रात करीब 8 बजे अपनी पत्नी अनिता कोरवा को चरित्र शंका को लेकर लकड़ी लूठी से मारपीट किया है और मारपीट करने से अनिता कोरवा की मृत्यु हो गयी है। रिपोर्ट पर थाना धौरपुर में अपराध एन. एस. कायम कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर शव पंचनामा कर मृतिका के परिजनों के बयान दर्ज किये गए, एवं मामले के आरोपी बंधू कोरवा को पकडक़र पूछताछ की गई।

आरोपी द्वारा पूछताछ में अपना नाम बंधू कोरवा निवासी जोरी सरईपानी थाना धौरपुर का होना बताया। आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर बताया कि अनिता कोरवा से चरित्र शंका की बात पर विवाद होने पर आरोपी बंधू कोरवा द्वारा लकड़ी लूठी से मृतिका के सिर एवं अन्य स्थानों पर गंभीर चोट कर हत्या कर देना स्वीकार किया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लकड़ी लूठी जब्त किया गया । आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से उसको गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।


अन्य पोस्ट