सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जरही, 20 दिसंंबर। शुक्रवार को एसईसीएल भटगांव क्षेत्र के मनोरंजन गृह में अंतर क्षेत्रीय शतरंज प्रतियोगिता 2024-25 का शुभारंभ क्षेत्रीय महाप्रबंधक प्रदीप कुमार के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
सर्वप्रथम कोल इंडिया कार्पोरेट गीत का गायन किया गया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि प्रदीप कुमार एवं क्षेत्रीय संयुक्त सलाहकार समिति के सदस्यों का स्वागत शाल, श्रीफल एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक बी. सी. सेठी द्वारा किया गया।
क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक श्री सेठी साहब का स्वागत शाल, श्रीफल एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर प्रबंधक (का.) अरुण कुमार सिंह द्वारा किया गया। उपस्थित उप क्षेत्रीय प्रबंधकों, विभागाध्यक्षों, क्षेत्रीय कल्याण समिति, सुरक्षा समिति, सिस्टा, एसटी एससी ओबीसी कौंसिल, ओ.बी.सी.एमपलाइज वेलफेयर एसोसिएशन, इनमोसा के उपस्थित सदस्यों का स्वागत बैच लगाकर किया गया। क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक बी सी सेठी के द्वारा स्वागत भाषण दिया गया। उप प्रबंधक (का.) राहुल दहिया द्वारा खेल के नियमों की जानकारी दी गई एवं निर्णायकों का परिचय बताया गया। प्रबंधक (का.) राहुल तारानी द्वारा खेल शपथ दिलाई गई। तत्पश्चात महाप्रबंधक द्वारा एसईसीएल भटगांव क्षेत्र परिवार की कुमारी अनन्या राय एवं मास्टर अरुप कुमार राय को राष्ट्रीय स्तर पर शतरंज प्रतियोगिता में सराहनीय प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।
क्षेत्रीय महाप्रबंधक प्रदीप कुमार साहब ने आयोजकों एवं सभी खिलाडियों को अपनी शुभ कामनाएं दी एवं प्रतियोगिता की सफलता की कामना की। तदोपरांत मुख्य अतिथि द्वारा सभी टीमों से परिचय प्राप्त किया गया। अंत में मुख्य अतिथि एवं क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक द्वारा शतरंज की बाजी खेल कर प्रतियोगिता का औपचारिक शुभारंभ घोषित किया गया।
इस अवसर पर उप क्षेत्रीय प्रबंधक, अन्य विभागाध्यक्ष, श्रमिक संगठन के पदाधिकारी, अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। दो दिन चलने वाली इस प्रतियोगिता का समापन 21 दिसंबर को होगा।