सरगुजा

भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा के लिए चुनाव स्थल और समय परिवर्तित
18-Dec-2024 9:36 PM
भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा के लिए चुनाव स्थल और समय परिवर्तित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर,18 दिसंंबर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि भारतीय रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा सरगुजा हेतु जिला सरगुजा प्रबंध समिति में चेयरमेन, वॉइस चेयरमेन, कोषाध्यक्ष एवं राज्य प्रबंधक समिति का चुनाव दिनांक 19 दिसम्बर को समय 11 बजे से कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित किया गया था। लेकिन उक्त स्थल कलेक्टोरेट सभाकक्ष में नगर निगम चुनाव प्रक्रिया होने के कारण स्थान परिवर्तन किया गया, जिसके तहत भारतीय रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा सरगुजा हेतु जिला सरगुजा प्रबंध समिति में चेयरमेन, वॉइस चेयरमेन, कोषाध्यक्ष एवं राज्य प्रबंधक समिति के चुनाव की प्रक्रिया अब जिला पंचायत अम्बिकापुर के प्रथम तल स्थित सभाकक्ष में दोपहर 12 बजे से आयोजित किया गया है।


अन्य पोस्ट