सरगुजा

रकम लेकर फरार आरोपी शाखा प्रबंधक यूपी से बंदी
17-Dec-2024 10:10 PM
रकम लेकर फरार आरोपी शाखा प्रबंधक यूपी से बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 17 दिसंंबर। वॉल्ट एवं सेटलमेन्ट की रकम लेकर फरार होने के मामले में सरगुजा पुलिस ने आरोपी को मिर्जापुर उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार किया है। कंपनी के नियम विरुद्ध सदस्यों को गुमराह कर बिना किसी सूचना के आरोपी फरार था। आरोपी के शाखा प्रबंधक रहते हजारों रुपये का गबन किया गया था।

जानकारी के मुताबिक़ प्रयत्न माइक्रोफायनेंस कंपनी लिमिटेड शाखा लुण्ड्रा में अजय सोनी के मकान में संचालित हो रहा है। संस्था एनबीएफसीएमएफआई है। जिसका पंजीकरण संख्या एन-14.03411है जिसका कार्य ग्रामीण महिलाओं को रोजगार करने हेतु ऋण वितरण करना जिससे वे व्यवसाय करके छोटे छोट आसान किस्तों में अपना ऋण भुगतान करती है।

 शाखा लुण्ड्रा में वितग 3 वर्षों से इस क्षेत्र में महिलाओं को ऋण वितरण कार्य किया जा रहा है और इस शाखा प्रबंधक प्रमोद कुमारउत्तरप्रदेश के रहने वाले थे, जो 26 जुलाई को लुण्ड्रा से वॉल्ट का पैसा 54,825 रूपए तथा सदस्य का सेटलमेंट का पैसा कंपनी के नियम के विरूद्ध सदस्यों को गुमराह करके बिना किसी सूचना के चला गया था। मामले की रिपोर्ट पर थाना लुण्ड्रा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

पुलिस टीम द्वारा आरोपी की पता तलाश की जा रही थी जो लगातार फरार चल रहा था। उसे 17 दिसंंबर को ग्राम नौवगांव उत्तरप्रदेश जाकर हिरासत में लेकर थाना लुण्ड्रा आये और सघन पूछताछ किया गया। आरोपी द्वारा अपना नाम प्रमोद कुमार नौवगांव पोस्ट नदिनी थाना विन्ध्याचंल मिर्जापुर (उत्तर प्रदेश) का होना बताया गया। आरोपी से पूछताछ किये जाने पर आरोपी द्वारा जुर्म करना स्वीकार किया गया। आरोपी द्वारा प्रयत्न माइक्रोफायनेंस कंपनी लिमिटेड शाखा लुण्ड्रा से 79659 रूपये लेकर फरार होना जुर्म स्वीकार करने पर गिरफ्तार किया गया, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता हैं।


अन्य पोस्ट