सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 17 दिसंंबर। दुकान में सेंधमारी कर चोरी करने के मामले में बादी गिरोह का सरगना और एक नाबालिग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सीतापुर पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लोहे का सब्बल बरामद किया है।
पुलिस के मुताबिक़ सुहेल खान ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 23 सितंबर को रोज की तरह शाम रात को दुकान को बंद करके अपने घर चला गया था, अगले दिन 24 सितंबर को सुबह करीब 8 बजे अपने दुकान खोला तो देखा कि दुकान के पीछे का दिवाल में सेंध लगा था, सामान का मिलान किया तो दुकान का किराना सामान तेल, पान मशाला, गुड़ाखू, बिस्किट, दाल, कास्मेटिक समान, साबुन, सर्फ व दुकान में रखा नगदी रकम मेरे दुकान में नहीं था। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया हैं। रिपोर्ट पर थाना सीतापुर में अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया गया।
अनिल पावले को उसके घर से हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर घटना दिनांक को जलिन्दर सिंह व अजय पावले के साथ चोरी करना स्वीकार किया एवं घटना में प्रयुक्त लोहे का सब्बल तथा चोरी गये रकम में से 370 रूपए पेश किया।
आरोपी द्वारा अपना नाम अनिल कुमार पावले कपाटबहरी तेदुपारा थाना सीतापुर जिला सरगुजा का होना बताया गया। आरोपी एवं विधि से संघर्षरत अपचारी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लोहे का सब्बल बरामद किया गया हैं, आरोपी एवं विधि से संघर्षरत अपचारी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाता हैं।