सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सीतापुर, 17 दिसंंबर। सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत राधापुर राइस मिल के पास तेज रफ्तार बुलेट की ठोकर से मजदूर की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राधापुर नया पेट्रोल पंप के पास बुलेट क्रमांक सीजी 15 ईई 0738 काफी तेज रफ्तार से पत्थलगांव की ओर जा रहा था। राधापुर राइस मिल में काम करने वाले पिडिय़ा निवासी मजदूर अर्जुन राठिया नया पेट्रोल पंप के पास चाय पीने गया था। इसी दौरान सीतापुर से पत्थलगांव की ओर आ रही तेज रफ्तार बुलेट ने ठोकर मार दी, जिससे अर्जुन राठिया की वहीं मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तेजपुर निवासी बुलेट चालक हिमांशु तिर्की घायल हो गया है, जिसका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीतापुर में चल रहा है।
सीतापुर पुलिस ने मामले में मार्ग पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम करके शव को अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप दी है और बुलेट चालक हिमांशु कीर्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है।