सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 17 दिसंंबर। तालाबों के संरक्षण, सौंदर्यीकरण, पीजी कॉलेज ग्राउंड में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता, विकास एवं आवारा पशुओं की समस्या को लेकर भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री इन्दर भगत के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों एवं नगरवासियों ने कलेक्टर सरगुजा एवं नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि यदि इन मुद्दों पर जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो आगे जन आंदोलन किया जाएगा।
उन्होंने नगर की प्रमुख समस्याओं की ओर ध्यानाकर्षित करके शहर के तालाबों के संरक्षण एवं सौंदर्यीकरण की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि जल संरक्षण के लिए तालाबों का उचित रख-रखाव अनिवार्य है। इसके अलावा, पीजी कॉलेज ग्राउंड में खिलाडिय़ों, युवाओं एवं बड़ों के लिए सुविधाओं का अभाव होने के कारण खेल गतिविधियों में बाधा उत्पन्न हो रही है, जिस पर तत्काल ध्यान दिए जाने की मांग की गई।
इसी क्रम में, शहर में बढ़ती आवारा पशुओं की समस्या पर भी चिंता व्यक्त की गई। आवारा पशुओं के कारण दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं और शहरवासियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। अधिकारियों से इस दिशा में ठोस कदम उठाने की अपील की गई।
इस अवसर पर भाजपा नेता इन्दर भगत ने कहा कि नगर के तालाबों के संरक्षण, पीजी कॉलेज ग्राउंड में आवश्यक सुविधाओं के विकास एवं आवारा पशुओं की समस्या एवं रख-रखाव के संबंध में पूर्व में ज्ञापन दिया था, किंतु अब तक इस विषय पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे नगर के तालाबों की स्थिति दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है। यह केवल जल स्रोतों के लिए खतरा नहीं, बल्कि शहर के पर्यावरण संतुलन को भी प्रभावित कर रहा है।
तालाबों का अतिक्रमण रोकने के लिए पूर्व में कई बार अनुरोध किया गया, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई। नगर के तालाब जो कभी जल संरक्षण का मुख्य स्रोत एवं प्राकृतिक सौंदर्य का प्रतीक थे, आज अतिक्रमण के कारण अपने मूल स्वरूप को खोते जा रहे हैं। तालाबों के किनारे अवैध निर्माण और कचरे के ढेर जमा होने से जल प्रदूषण भी बढ़ रहा है।
हमारे द्वारा पुन: यह ज्ञापन दिया गया ताकि इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर तत्काल कार्यवाही हो सके। नगर की समस्याओं के समाधान हेतु प्रशासन को गंभीरता से प्रयास करने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से करताराम गुप्ता, रविन्द्र भारती, विकास पाण्डेय, रिंकू वर्मा, प्रयागराज साहू, जितेन्द्र सोनी, मनोज कंसारी, गौतम विश्वकर्मा, सालीम केरकेट्टा, शैलेन्द्र शर्मा, अनुज सिंह, सतीश सिंह, संदीप ताम्रकार, सुजीत तिवारी, संदीप यादव मैंगो, रामसेवक साहू, रिंटू चौबे, डॉ.पुष्पेंद्र शर्मा, सत्यम साहू, डॉ.कृपा शंकर पटेल, सचिन भगत, राम बिहारी पैकरा, मिथलेश श्रीवास्तव, हर्ष जायसवाल, संदीप ठाकुर, दीपक सोनी, चंदन दास, संदीप भगत, आशीष अग्रवाल, केविन खलखो, राहुल मानिकपुरी, आशीष राजवाड़े, अमरनाथ साहू, अर्जुन मुंडा, आयुष जायसवाल, आशीष यादव, विवेक पांडेय, सतीश टोप्पो, विश्वानंद जायसवाल, कौशल चौहान, लालसाय, संतोष विश्वकर्मा, बलराम साहू, अक्षत शर्मा, महेश राम, आकाश बघेल, धीरज शर्मा, आशीष गुप्ता, विख्यात साय चौधरी, दीपक पांडेय, मुकेश साहू, अर्जुन राम, पप्पू साहू, अक्षय यादव, अनूप सिंह, आर्यन गुप्ता, मयंक पैकरा, देव कुमार, अभिमन्यु बड़ा, संस्कार पटेल, नवीन खलखो, नितेश तिवारी, राहुल कुमार ठाकुर, मनीष भगत, शंकर मिंज, रूपेश कुमार साहू, रंजीत गुप्ता, दिलबोध टोप्पो, अशोक कुमार, उमेश किस्पोट्टा, सुजीत तिवारी, मुकेश किस्पोट्टा, संतोष कुजूर, अजय कुजूर, लाल बाबू, खुशबू एक्का, आस्था एक्का, सुनील प्रजापति, सावित्री, राधा, अनीता सिंह सहित बड़ी संख्या नगर वासी एवं जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।