सरगुजा

संभागीय अग्रवाल सभा का भवन ले रहा है आकर, निरीक्षण
16-Dec-2024 10:16 PM
संभागीय अग्रवाल सभा का भवन ले रहा है आकर, निरीक्षण

2 माह बाद आम लोगों के लिए रहेगा निशुल्क उपलब्ध

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर,16 दिसंंबर।अंबिकापुर नगर के गांधीनगर में कमोदा बिहार के समीप स्थित सरगुजा संभागीय अग्रवाल महासभा का नवीन भवन आकर ले लिया है। अग्रवाल सभा के पदाधिकारियों ने भवन का निरीक्षण कर निर्माण कार्यों का जायजा लिया एवं तेजी से निर्माण कार्य करने के निर्देश दिए।

इस दौरान संभागीय अग्रवाल सभा के अध्यक्ष श्रीनिवास केडिया एवं संभागीय युवा अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने बताया कि 2 महीने के बाद यह भवन आम लोगों के शादी-विवाह व अन्य कार्यक्रमों के लिए निशुल्क उपलब्ध रहेगा।

अग्रवाल सभा के संभागीय नवीन भवन के लिए स्वर्गीय सीताराम अग्रवाल ने पहल की थी, उनके पहल पर ही राजीव अग्रवाल ने भवन की जमीन उपलब्ध कराया और प्रीमियम की राशि दिए थे।

युवा अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने बताया कि प्रथम तल का निर्माण जय हनुमान राइस मिल के विनोद अग्रवाल द्वारा लगभग एक करोड़ की लागत से बनवाया जा रहा है। संपूर्ण कार्य अध्यक्ष श्रीनिवास केडिया के मार्गदर्शन में हो रहा है,जल्द ही समाज को 8000 स्क्वायर फीट में बने नवीन भवन मिलेगा। इस भवन में 10 कमरा एवं एक बड़ा हाल है,इसके अलावा पार्किंग की भी उचित व्यवस्था की गई है।

भवन निर्माण के निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष श्रीनिवास केडिया, संभागीय युवा अध्यक्ष राजीव अग्रवाल,जय हनुमान राइस मिल के संचालक विनोद अग्रवाल,अनिल अग्रवाल,राधे कृष्ण गोयल मौजूद थे।


अन्य पोस्ट