सरगुजा

शव लेकर जा रहे थे अंतिम संस्कार के लिए
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उदयपुर,15 दिसंबर। रविवार सुबह एक कार उदयपुर शहर के शुरुआत होने वाले डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में तीन लोग घायल हो गए। स्थानीय नागरिकों के सहयोग से घायलों को तत्काल सीएचसी उदयपुर में दाखिल कराया गया।
कार क्रमांक सी.जी. 10 एन.ए. 4696 में सवार होकर अंकित सिन्हा अपनी पत्नी, बेटी और सास के साथ बिलासपुर से औरंगाबाद बिहार के लिए रवाना हुए थे। इनके आगे-आगे एम्बुलेंस में अंकित के ससुर का शव को लेकर उनका साला शुभम जा रहा था।
उदयपुर शहर की शुरुआत में जहां डिवाइडर चालू होता है, वहीं अंकित की गाड़ी डिवाइडर से सीधी टकरा गई। डिवाइडर में टकराने से अंकित के जबड़ा और सीना में गंभीर चोट आई है। कार में सवार अंकित की पत्नी को पीठ और हाथ पैर में चोट आई है, साथ ही अंकित की सास सुजाता को सिर व पैर में चोटें आई। कार में सवार छोटी बच्ची को किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ है
घटना की सूचना पर थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर दल-बल सहित मौके पर पहुंची और घायलों की मदद की साथ ही सडक़ पर ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रित किया।
सडक़ दुर्घटना में घायल तीनों को जिला चिकित्सालय के लिए प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है।
ध्यान देने वाली बात यह भी है कि डिवाइडर के सारे लाइट कल ही बंद हुए थे और आज सुबह यह सडक़ दुर्घटना हो गई, जिससे स्थानीय व्यापारियों एवं ग्रामीणों में काफी रोष है।