सरगुजा

मेंहदी, रंगोली, क्विज और चित्रकला स्पर्धा
15-Dec-2024 8:46 PM
मेंहदी, रंगोली, क्विज और चित्रकला स्पर्धा

अम्बिकापुर, 15 दिसंंबर। छत्तीसगढ़ राज्य में सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर संकुल केशवपुर में सांस्कृतिक कार्यक्रम में विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें मेहंदी, रंगोली, क्विज़ और चित्रकला जैसी गतिविधियां शामिल थीं।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रतिभागियों की कला और रचनात्मकता को बढ़ावा देना था। साथ ही छत्तीसगढ़ में सुशासन स्थपित करने के लिए किये गए महत्ती कार्यों का प्रचार प्रसार शामिल है। इस प्रतियोगिता में कक्षा पहली से आठवीं तक के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

प्राथमिक शाला थॉर के प्रांगण में कराये गए मेंहदी प्रतियोगिता में संकुल के लगभग 24 बच्चों ने भाग लिया और कला का प्रदर्शन किया।  प्रतियोगिता में पूर्व माध्यमिक शाला के बच्चे क्रमश: ममता और अनन्या ने प्रथम और द्वितीय स्थान  प्राप्त किया। मेहंदी प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपनी उत्कृष्टता और परंपरागत डिज़ाइनों का प्रदर्शन किया। निर्णायक मंडल ने डिज़ाइन की जटिलता, साफ-सफाई और रचनात्मकता के आधार पर विजेताओं का चयन किया। रंगों और कला के मेल से सजी रंगोली प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अद्वितीय डिज़ाइन बनाए।

 प्रतियोगिता में पारंपरिक और आधुनिक विषयों पर आधारित रंगोली प्रस्तुत की गई। इसमें जया, नैना और स्नेहलता ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।  क्विज़ प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने सामान्य ज्ञान, कला, संस्कृति और विज्ञान से जुड़े प्रश्नों का उत्तर देकर अपनी बुद्धिमत्ता का प्रदर्शन किया।

इस प्रतियोगिता में पुरे संकुल से 29 बच्चों ने भाग लिया तथा क्रमश अतुल, छोटी कुमारी और योगेश ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।

 चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी रचनात्मकता के रंग भरे। प्रतियोगिता का मुख्य विषय छत्तीसगढ़ में सुशासन था, जिसे प्रतिभागियों ने अलग-अलग तरीकों से चित्रित किया। इस प्रतियोगिता में ज्योतिष और मोनू सारथी  ने क्रमश: प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को सम्मानित किया गया और सभी प्रतिभागियों को उनके योगदान के लिए सराहा गया। आयोजकों ने कार्यक्रम की सफलता का श्रेय सभी प्रतिभागियों और दर्शकों को दिया।

कार्यक्रम में प्रभारी बी ई ओ बी डी  सिंह, अंचल कुमार सिन्हा, विश्वजीत पाठक, बलदेव प्रसाद गुप्ता, पूनम पटेल, नीलिमा सिंह, मनीष कुमार, शिवा राम, मिनाक्षी कुर्रे, अमृता लकड़ा, दीप्ती पूनम एक्का, कविता पैंकरा, शारदा बड़ा, कृष्णा राम, लाल कुसुम निकुंज और रामनारायण की प्रमुख भूमिका रही।


अन्य पोस्ट