सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 15 दिसंंबर। राज्य शासन के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने व विगत एक वर्ष में राज्य शासन द्वारा विभिन्न विभागों के माध्यम से जनहितकारी योजनाओं एवं गतिविधिया क्रियान्वित की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक सरगुजा योगेश पटेल द्वारा रक्षित केंद्र अंबिकापुर के सभाक़क्ष में शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारजनों की बैठक आयोजित की गई, बैठक में शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारजनों की पूछपरख सहित उनकी समस्याओं पर तत्काल निराकरण करने विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में जिले के शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारजनों को ससम्मान आमंत्रित किया गया था, जिले के 12 शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारों से पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक सरगुजा ने स्वयं व्यक्तिगत रूप से चर्चा कर वर्तमान परिस्थितियों के बारे मे पूछपरख की, साथ ही घर परिवार के सदस्यों का कुशलक्षेम भी लिया गया।
शहीद परिवारों को किये गये स्वत्वों के भुगतान की जानकारी शहीद पुलिस कर्मियों के परिवारजनों से प्राप्त की गई। शहीद पुलिस कर्मियों के परिवारजनों के द्वारा किसी भी प्रकार के स्वत्वों का शेष नहीं होना बताया गया, साथ ही कोई भी प्रकार की समस्या नहीं होने की जानकारी से पुलिस अधीक्षक सरगुजा को अवगत कराया गया।
बाद सभी 12 शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारजनों को सरगुजा भवन अंबिकापुर में स-सम्मान दोपहर में भोजन कराकर राष्ट्रपति निशान अलंकरण समारोह में सम्मिलित होने हेतु लाइजनिंग अधिकारियों के साथ बस द्वारा सुरक्षित रायपुर हेतु रवाना किया गया।