सरगुजा

नशीले इंजेक्शन की तस्करी, आरोपी गिरफ्तार
14-Dec-2024 10:01 PM
नशीले इंजेक्शन की तस्करी, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 14 दिसंंबर। प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन की तस्करी में गांधीनगर पुलिस टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 80 नग प्रतिबंधित नशीला इंजेक्शन जब्त किया है।

पुलिस के मुताबिक़ गांधीनगर पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पेट्रोलिंग वाहन को देखकर भागने लगा व पुलिस टीम द्वारा पकड़े जाने पर हाथ में रखे झोले में भरे सामान के विषय में पूछने पर सही जवाब नहीं दिया। उक्त व्यक्ति की गतिविधि संदिग्ध होने से पुलिस टीम ने पूछताछ की।

संदिग्ध व्यक्ति भूषण बेक के झोला की तलाशी पुलिस टीम ने ली, जिसमें 80 नग प्रतिबंधित नशीला इंजेक्शन  कुल किमती लगभग 50000/- जब्त किया गया है। आरोपी से जब्त नारकोटिक्स युक्त प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर कोई वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया एवं सदर धारा का अपराध करना स्वीकार किया।

 आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना गांधीनगर में धारा 22 (सी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ़्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाता हैं।


अन्य पोस्ट