सरगुजा

नाबालिग बच्चों को स्कूल में दुपहिया न लाने निर्देश
13-Dec-2024 9:07 PM
नाबालिग बच्चों को स्कूल में दुपहिया न लाने निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 13 दिसंंबर। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लों, नगर पुलिस अधीक्षक मानक राम कश्यप, राजेंद्र मांडवी पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सीतापुर, के नेतृत्व में सरगुजा पुलिस द्वारा आज दिनांक को जिला सरगुजा अंतर्गत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित शैक्षणिक संस्थानों में अध्यनरत दोपहिया वाहन चलाने  वाले नाबालिग विद्यार्थियों को यातायात एवं थाने की पुलिस टीम द्वारा यातायात व्यवस्था के सम्बन्ध में स्कूल प्रबंधन से चर्चा की गई एवं नाबालिग बच्चों को स्कूल में दुपहिया वाहन न लाने हेतु निर्देशित किया गया।

संस्था प्रमुख को परिसर के बाहर एवं आसपास व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के सामने वाहन खड़ा ना करवाने हेतु निर्देश दिए गए, जिससे यातायात व्यवस्था बनी रहे एवं सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। दोपहिया वाहन चलाने वाले विद्यार्थियों के परिजनों को भी बुलाकर नाबालिग विद्यार्थियों को वाहन नहीं देने की समझाइश दी गई है एवं भविष्य में नाबालिक द्वारा वाहन चलाना पाए जाने पर विधिवत यातायात नियमों के तहत चलने कार्यवाही करने की चेतावनी दी गई।

सरगुजा पुलिस आम नागरिकों से निवेदन करती है कि नाबालिक बच्चों को दुपहिया वाहन न चलाने देवे नियमों का पालन करें और शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने मे आम नागरिक सहयोग प्रदान करें।

कार्रवाई के दौरान रक्षित निरीक्षक श्रीमती तृप्ति सिंह राजपूत, एवं यातायात पुलिस की टीम, तथा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के सभी थाना एवं चौकी प्रभारी अपने अपने स्टाफ के साथ में शामिल रहे। भविष्य में भी सरगुजा पुलिस द्वारा सभी शैक्षणिक संस्थाओं के आसपास यातायात अभियान चलाया जाएगा।


अन्य पोस्ट