सरगुजा

धान खरीदी केन्द्रों में अव्यवस्था, किसानों में नाराजगी, गोविंदपुर सोसाइटी का घेराव करेंगे किसान
13-Dec-2024 2:40 PM
धान खरीदी केन्द्रों में अव्यवस्था, किसानों में नाराजगी, गोविंदपुर सोसाइटी का घेराव करेंगे किसान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर,13 दिसंंबर।
जिले के धान खरीदी केन्द्रों में अव्यवस्था के कारण किसानों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जनपद अध्यक्ष जगत लाल आयाम द्वारा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया, जिसमें कई खामियां सामने आईं। इन खामियों के निराकरण की मांग को लेकर किसानों ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व प्रतापपुर को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में किसानों ने बताया कि प्रदेश में 14 नवंबर से धान खरीदी शुरू हो गई है, लेकिन केन्द्रों में बारदाने की कमी, टोकन व्यवस्था में अनियमितता और अनावरी रिपोर्ट में गड़बड़ी जैसी समस्याओं का सामना किया जा रहा है। पुराने बारदाने की कमी और फटे हुए बारदाने के कारण धान खरीदी में रुकावटें आ रही हैं। इसके अलावा, किसानों से कहा जा रहा है कि 50 प्रतिशत बारदानों की व्यवस्था वे खुद करें, लेकिन इसका भुगतान अभी तक नहीं किया गया है।

किसानों ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक कांटे में तौला जा रहा धान अधिक वजन का आ रहा है और धान का उठाव नहीं हो रहा है, जिससे स्थान की भारी कमी हो गई है। इसके अलावा, किसानों से केवल 9 से 12 क्विंटल धान खरीदा जा रहा है, जबकि उन्हें पूरा 21 क्विंटल धान बेचने का अधिकार है।

किसान नेताओं ने यह भी आरोप लगाया कि सरकार ने चुनावी वादे के तहत 3100 रुपये प्रति क्विंटल का भुगतान करने का वादा किया था, लेकिन किसानों को केवल 2300 रुपये मिल रहे हैं। किसान नेता जगत लाल आयाम ने मांग की है कि सरकार धान की खरीदी का मूल्य 3217 रुपये प्रति क्विंटल करे।

सोमवार को इन मुद्दों को लेकर गोविंदपुर बाजार के पास एक आम सभा आयोजित की जाएगी, जिसमें किसानों द्वारा गोविंदपुर सोसाइटी का घेराव किया जाएगा और एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा। किसान अपनी समस्याओं के समाधान की मांग करेंगे।


अन्य पोस्ट